scriptबारात आने के पहले लड़की को ले भागा युवक, एमपी के सागर में लव जिहाद पर बवाल, आगजनी-पथराव | Tension between two communities over love jihad in Sanodha of Sagar | Patrika News
सागर

बारात आने के पहले लड़की को ले भागा युवक, एमपी के सागर में लव जिहाद पर बवाल, आगजनी-पथराव

Sagar News- यहां दो समुदायों में तनाव और पथराव के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई।

सागरApr 19, 2025 / 03:46 pm

deepak deewan

Tension between two communities over love jihad in Sanodha of Sagar

Tension between two communities over love jihad in Sanodha of Sagar

Sagar News- एमपी के सागर जिले में बवाल मच गया है। यहां दो समुदायों में तनाव और पथराव के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई। प्रदर्शन कारियों को आंसू गैस के गोले छोड़कर खदेड़ा। बताया जा रहा है कि लव जिहाद के मामले को लेकर यह तनाव बढ़ा।
सागर के सानौधा में दो समुदाय आमने-सामने आ गए हैं। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि लव जिहाद के मामले को लेकर दो पक्षों में तनाव बढ़ा।
गुस्साए लोगों द्वारा पथराव की भी सूचना है। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

यह भी पढ़े : दो दोस्तों के साथ कार में घूमने निकली भोपाल की एयर होस्टेस, फिर इस हाल में मिली…

दुकान में आग लगाई और पथराव भी किया

लोगों ने स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया को बताया कि बारात आने के पहले एक आपराधिक प्रवृति का युवक को लड़की को ले भागा। इससे लोग गुस्सा उठे। लोगों ने दुकान में आग लगाई और पथराव भी किया।

विधायक प्रदीप लारिया सानौधा पहुंचे और लोगों को समझाइश दी

सानौधा गांव में अभी भी तनाव पसरा है। सूचना के बाद स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया सानौधा पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। विधायक ने बताया कि एक बदमाश युवक लड़की को लेकर भागा है। पुरातत्व विभाग की जमीन पर अतिक्रमण किया है, अवैध गतिविधियां चलाता है। इसपर कार्रवाई होनी चाहिए। मैंने गांव के लोगों को बमुश्किल समझाया है। इस संबंध में एसपी, कलेक्टर, प्रभारी मंत्री और सीएम से भी बात की है। लोगों ने बदमाशों के तार स्थानीय थाना प्रभारी से भी जुड़े होने का आरोप लगाया।
गांव के हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। एसपी विकास शाहवाल, एएसपी लोकेश सिन्हा, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर ही हैं। विधायक प्रदीप लारिया का कहना है कि गांव में इस तरह की 5 वीं घटना हुई है। अब सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

Hindi News / Sagar / बारात आने के पहले लड़की को ले भागा युवक, एमपी के सागर में लव जिहाद पर बवाल, आगजनी-पथराव

ट्रेंडिंग वीडियो