mp news: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Snapchat पर दो बच्चों की मां को एक युवक से प्यार हो गया। दोनों की मोहब्बत इस कदर परवान चढ़ी की महिला अपने पति को छोड़कर दोनों बच्चों के साथ दो दिन में 2300 किमी. से भी ज्यादा का सफर तय कर प्रेमी के पास पहुंच गई। इधर प्रेमी भी प्रेमिका को देखकर खिल उठा और प्रेमिका से शादी कर उसके बच्चों को अपना लिया। ये अनोखी प्रेम कहानी मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के रहने वाले युवक और त्रिपुरा की रहने वाली महिला के प्यार की है।
विदिशा के चिड़ौरिया गांव का रहने वाला प्रदीप जाटव और त्रिपुरा की राजधानी अगरतला की रहने वाली रिंकी शाह के बीच Snapchat पर चैटिंग हुआ करती थी। चैटिंग करते करते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। रिंकी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं उसने जब ये बात प्रदीप को बताई तो प्रदीप ने कोई आपत्ति नहीं की और रिंकी व उसके दोनों बच्चों को अपनाने की बात कही। उधर रिंकी भी प्रदीप के प्यार में खो चुकी थी इसलिए उसने पति को छोड़ प्रदीप के साथ रहने का फैसला कर लिया।
रिंकी अपने दोनों बच्चों के साथ त्रिपुरा से विदिशा के लिए निकल पड़ी। पैसे नहीं थे तो सोने की चेन बेची और सबसे पहले फ्लाइट से कलकत्ता आई। कलकत्ता से रिंकी बच्चों के साथ भोपाल आने वाली एक मालगाड़ी में बैठ गई। दो दिन तक मालगाड़ी में सफर करते हुए वो भोपाल पहुंची और फिर भोपाल से विदिशा । रिंकी के विदिशा पहुंचने पर प्रदीप ने आर्य मंदिर में उसके साथ शादी कर ली और उसके बच्चों को भी अपना लिया।
उधर रिंकी के बच्चों के साथ घर से भागने के बाद उसके पहले पति ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। त्रिपुरा पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिंकी से संपर्क किया तो उसने विदिशा में होना बताया। जिसके बाद त्रिपुरा पुलिस विदिशा आई जहां रिंकी ने पुलिस को बयान दिया कि वो अपने पहले पति के साथ नहीं रहना चाहती और अपनी मर्जी से घर छोड़कर आई थी। रिंकी के पहले पति के साथ रहने से इंकार करने पर उसका पहला पति देवव्रत शाह भी विदिशा पहुंचा और बड़ी बेटी को अपने साथ ले गया है जबकि दूसरा बच्चा रिंकी और प्रदीप के पास है।