scriptJaipur bomb blast: हर सवाल पर आतंकी फिरोज खान का एक ही जवाब- मैं नहीं जानता | Jaipur bomb blast terrorist Firoz Khan has only one answer for every question in police custody | Patrika News
रतलाम

Jaipur bomb blast: हर सवाल पर आतंकी फिरोज खान का एक ही जवाब- मैं नहीं जानता

Jaipur bomb blast: छह एजेंसियों ने 18 घंटे की पूछताछ, लेकिन हर सवाल के उसने एक ही जवाब दिए-मैं कुछ नहीं जानता। मुझे कुछ नहीं पता। एमपी के रतलाम जिले के एसपी अमित कुमार ने किया था गिरफ्त

रतलामApr 04, 2025 / 09:47 am

Sanjana Kumar

Jaipur Bomb Blast

Jaipur Bomb Blast

Jaipur Bomb Blast: आशीष पाठक. जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने वाले 11वें आरोपी फिरोज खान (Terrorist Firoz Khan) को कोर्ट ने गुरुवार को जेल भेज दिया। पुलिस, एटीएस, एनआइए, डीएसबी, गोपनीय शाखा, एसपी, एएसपी ने अलग-अलग ने आतंकी फिरोज से 18 घंटे पूछताछ की। लेकिन हर सवाल के उसने एक ही जवाब दिए-मैं कुछ नहीं जानता। मुझे कुछ नहीं पता। आतंकी पुलिस की गिरफ्त में करीब 30 घंटे तक रहा।
शाम को जयपुर एनआइए (Jaipur NAI ) के साथ रतलाम एसपी (Ratlam SP) अमित कुमार ने जहां आतंकी को बुधवार सुबह 5-6 बजे के बीच गिरफ्तार किया था, वहां सीन रीक्रिएट किया। पुलिस को पता चला 5 लाख का इनामी आतंकी रतलाम का फिरोज एक माह से से रतलाम छिपा था। उसने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार के भाई मसरूफ के घर पनाह ली थी।

आतंकी से दो दिन में इतने सवाल

बुधवार…

सवाल – आतंक की साजिश में और कौन-कौन शामिल है?
जवाब – मुझे कुछ नहीं पता।

सवाल- योजना सबसे पहले किसके दिमाग में आई, तुम्हें किसने जोड़ा?
जवाब-मुझे कुछ नहीं पता।
सवाल-बस विस्फोट करने के बदले कितने रुपए मिलने थे, क्या विदेश जाने की योजना थी?
जवाब-मेरा कोई लेना-देना नहीं है।

सवाल-दो साल तक फरारी कहां-कहां काटी, किसने मदद की?
जवाब-मुझे फंसाया जा रहा है, मेरा कोई लेना-देना नहीं है।

गुरुवार…


सवाल-कुछ पता नहीं, एक ही बात कह रहे हो तो भागते क्यों रहे?
जवाब-मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता।

सवाल-इमरान और उसके साथियों ने सब बता दिया है, तुम्हारा नाम लिया है?
जवाब-मुझे इस बारे में भी नहीं पता। मैं किसी को नहीं जानता।

माइंड वॉश किया गया है

जब हर सवाल का कोई अपराधी एक ही जवाब दे तो इसका मतलब है कि वह शातिर है। उसका माइंड वॉश किया गया है। ऐसे मामलों में कोर्ट की मंजूरी से विशेष दवाओं का उपयोग कर सच जाना जाता है।
-डॉ. निर्मल जैन, मनोचिकित्सक, जिला अस्पताल


सब गोपनीय


यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है। पूछताछ में क्या सामने आया, इस बारे में नहीं बताया जा सकता। हालांकि हर सवाल के करीब एक जैसे ही जवाब दिए हैं।

Hindi News / Ratlam / Jaipur bomb blast: हर सवाल पर आतंकी फिरोज खान का एक ही जवाब- मैं नहीं जानता

ट्रेंडिंग वीडियो