सीट नीचे से निकली शराब
सेजावता फन्टा पर वाहन चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की अंबिका टूरिस्ट बस क्रमांक में GJ-01-AZ- 9789 से दो व्यक्ति बस में अवैध रूप से सीटों के नीचे शराब छुपाकर जावरा तरफ से रतलाम से होकर अहमदाबाद गुजरात तरफ जाने वाले है। जावरा-मंदसौर की ओर से आ रही बस को रोक लिया गया और अंदर बैठे दो व्यक्ति को साइड करके महंगी अंग्रेजी शराबें पकड़ी गई।
युवकों के पास नहीं था परमिट
शराब की पेटियां राजस्थान के जयपुर से रतलाम होकर गुजरात वड़ोदरा ले जाई जा रही थी। पुलिस ने बस ड्राइवर जितेंद्र सिंह सिसोदिया (26) निवासी उदयपुर राजस्थान व क्लनीर फतेह लाल निवासी सतुंबर से लाइसेंस और परमिट मांगा तो दोनों ने नहीं होने की बात कही। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बस के केबिन से शराब की पेटियां बाहर निकाल कर रखी गई। जिसमें अलग-अलग ब्रांडों की कुल 82 पेटियां जब्त की गई हैं। जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए बताई गई है।