घायल युवक ग्वाले और उसके परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद के अध्यक्ष और कर्मचारी लगातार उसे प्रताडि़त कर रहे हैं। उसकी दुकान को बेवजह हटाने की कार्रवाई का दबाव बना रहे थे। शुक्रवार को फिर से नगर परिषद का अमला दुकान हटाने पहुंचा। ग्वाले ने विरोध किया और इसके बाद वह पेट्रोल से भरी छोटी कैन लेकर नगर परिषद पहुंच गया। यहां सुनवाई नहीं होने पर दोपहर करीब तीन बजे उसने खुद के शरीर पर कैन से पेट्रोल छिडक़ा और आग लगा ली। ग्वाले की पत्नी ने पुलिस को आदेन देते हुए आरोप लगाया कि नगर परिषद के अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला और कर्मचारी पति को लगातार परेशान कर रहे थे। आए दिन की परेशानी के बाद सामान हटा दिया। इस कारण पति ने आत्मदाह जैसा कदम उठाया। हालांकि बाद में इस आरोप सहित पुलिस को दिया अपना शिकायती आवेदन वापस ले लिया।
प्रताडऩा का आरोप गलत हमें सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत मिली थी कि महेश ग्वाले किसी अन्य व्यक्ति की दुकान के आगे अवैध रूप से अपनी दुकान लगा रहे हैं। इसी आधार पर नगर परिषद की टीम वहां गई थी। प्रताडऩा या जबरन सामान हटाने के आरोप पूरी तरह गलत हैं।
मनोज शर्मा, सीएमओ नप सैलाना जांच के निर्देश घटना के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है। हम पूरे मामले की जांच करेंगे और नगर परिषद के सीएमओ से इस संबंध में स्पष्टीकरण लिया जाएगा।
मनीष जैन, एसडीएम सैलाना पुलिस जांच में जुटी हमें शिकायत प्राप्त हुई है कि एक व्यक्ति ने नगर परिषद परिसर में आत्महत्या की कोशिस की है। मामले की जांच की जा रही है। सभी पक्षों से पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
सुरेंद्रसिंह गडरिया, थाना प्रभारी सैलाना