scriptCG News: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दोपहर में 5 घंटे बंद रहेगा ट्रैफिक सिग्नल | There will be relief from scorching heat, traffic signals will remain | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दोपहर में 5 घंटे बंद रहेगा ट्रैफिक सिग्नल

CG News: महापौर यादव ने एसपी राजनांदगांव से चर्चा कर दिन में शहर के ट्रैफिक सिग्नल को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रखने का आग्रह किया था। इ

राजनंदगांवApr 23, 2025 / 12:50 pm

Love Sonkar

CG News: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दोपहर में 5 घंटे बंद रहेगा ट्रैफिक सिग्नल
CG News: महापौर मधुसूदन यादव ने भीषण गर्मी से जनता को राहत दिलाने के लिए संवेदनशीलता व तत्परता प्रदर्शित करते हुए अनूठी पहल की है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विस अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव एवं कलेक्टर को मंगलवार को पत्र भेजकर बढ़ती गर्मी में स्कूल बंद रखने के लिए पत्राचार किया। दूरभाष पर उनके कार्यालय में तत्संबंध में चर्चा भी की है।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather Update: आसमान से बरस रही आग! प्रदेश में तापमान 43 डिग्री पार, भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल

पत्र में महापौर मधुसूदन ने लिखा है कि विगत 1 सप्ताह से राजनांदगांव जिला प्रदेश में सबसे अधिक गर्म शहर रहा है और शहर का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से पार हो चुका है। ऐसे विषम परिस्थिति में भी शहर की कई शालाओं में अध्यापन कराया जा रहा है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है।
महापौर ने दूरभाष पर मुख्यमंत्री के कार्यालय को अवगत कराते हुए चर्चा कर तत्काल आदेश जारी करने अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री के आदेश पर अवर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग ने घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुए 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने का फरमान जारी किया है।
महापौर यादव ने एसपी राजनांदगांव से चर्चा कर दिन में शहर के ट्रैफिक सिग्नल को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रखने का आग्रह किया था। इस पर एसपी ने सहमति जताते हुए तत्संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दोपहर में 5 घंटे बंद रहेगा ट्रैफिक सिग्नल

ट्रेंडिंग वीडियो