scriptSchool Holiday:स्कूली बच्चों को गर्मी से मिलेगी राहत, 25 अप्रैल से अवकाश की घोषणा | School children will get relief from heat, holiday announced from April 25 | Patrika News
राजनंदगांव

School Holiday:स्कूली बच्चों को गर्मी से मिलेगी राहत, 25 अप्रैल से अवकाश की घोषणा

School Holiday:ग्रीष्मकालीन अवकाश देने का निर्णय शासन की ओर से लिया गया था, लेकिन अब छह दिन पहले यानी 25 अप्रैल से ही यह अवकाश लागू हो जाएगा।

राजनंदगांवApr 23, 2025 / 12:26 pm

Love Sonkar

School Holiday: स्कूली बच्चों को गर्मी से मिलेगी राहत, 25 अप्रैल से अवकाश की घोषणा
School Holiday: इन दिनों प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते शासकीय व निजी स्कूलों में 25 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। इससे पहले 1 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश देने का निर्णय शासन की ओर से लिया गया था, लेकिन अब छह दिन पहले यानी 25 अप्रैल से ही यह अवकाश लागू हो जाएगा। शासन के इस निर्णय से स्कूली बच्चों को चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच स्कूल जाने से छुटकारा मिलेगा, जो बच्चों के लिए राहत की खबर है।
यह भी पढ़ें: Ban on leave: सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर 31 मई तक लगा प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किया ये आदेश

बता दें कि इस साल गर्मी की मार राजनांदगांव जिले में कुछ ज्यादा पड़ रहा है। आए दिन राजनांदगांव जिले का तापमान पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा आ रहा है। फिलहाल जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पार जा रहा।
मौसम विशेषज्ञों की माने तो यह आने वाले दिनों में और बढ़ने की संभावना है। भीषण गर्मी के चलते भू-जल स्तर बहुत नीचे चले गया है। जिले के तीन ब्लाक सेमीक्रिटिकल जोन में शामिल है, तो जिले को जल अभावग्रस्त घोषित कर दिया गया है।

Hindi News / Rajnandgaon / School Holiday:स्कूली बच्चों को गर्मी से मिलेगी राहत, 25 अप्रैल से अवकाश की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो