scriptCG News: मरीजों की डाइट का ख्याल ही नहीं, रोज एक तरह की सब्जी परोस रहे, जांच शुरू | CG News: No care diet patients, serving vegetable | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: मरीजों की डाइट का ख्याल ही नहीं, रोज एक तरह की सब्जी परोस रहे, जांच शुरू

CG News: राजनांदगांव जिले में पेंड्री में संचालित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो साल से भोजन टेंडर की प्रक्रिया नहीं हो पाई है।

राजनंदगांवApr 04, 2025 / 05:24 pm

Shradha Jaiswal

CG News: मरीजों की डाइट का ख्याल ही नहीं, रोज एक तरह की सब्जी परोस रहे, जांच शुरू
CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पेंड्री में संचालित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो साल से भोजन टेंडर की प्रक्रिया नहीं हो पाई है। अब जिस समूह द्वारा भोजन व्यवस्था वर्तमान में चलाया जा रहा है, उनके समय को एक साल के लिए फिर आगे बढ़ाने की तैयारी है, जबकि नियमत: हर साल टेंडर की प्रक्रिया होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें
 

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: डाइट का ख्याल ही नहीं

हर साल टेंडर की प्रक्रिया नहीं होने से वर्तमान में भोजन व्यवस्था देखने वाला ठेकेदार अपनी मनमानी पर अड़े हैं, जैसा चाहे वैसा भोजन मरीजों का परोसा जा रहा है। कहीं पर भी मेनू चार्ट नहीं लगाया गया है। भोजन संचालन में चल रही मनमानी पर अस्पताल प्रबंधन भी निगरानी नहीं कर रहा। मरीजों को किस दिन क्या मिलना है? इस संबंध में उन्हें जानकारी भी नहीं होती।
अस्पताल में भोजन टेंडर की प्रक्रिया प्रदेश स्तर पर होती है। अभी टेंडर प्रक्रिया नहीं की जा रही है, पुन: उसी समूह को अतिरिक्त समय दिया जाएगा। भोजन व्यवस्था पर पूरी निगरानी रखी जाती है। कहीं कोई शिकायत नहीं मिली है।

पौष्टिक आहार देना है

भोजन में कोई क्वालिटी नहीं होती, जो सब्जी बाजार में सस्ती मिलती है, उसे ही हर दूसरे दिन बनाकर परोस दिया जाता है। इस तरह अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। दवा के साथ-साथ संतुलित मात्रा में पौष्टिक आहार की भी आवश्यकता होती है, जिसे शासन स्तर पर मरीजों को नि:शुल्क देना है।

डाइटिशियन भी नहीं

हॉस्पिटल में एक भी डाइटिशियन यानी आहार विशेषज्ञ नहीं है, जो डिलीविजेस पर कार्य कर रही थीं, वह भी 3 महीने पहले छोड़कर चली गई हैं। हॉस्पिटल में कई प्रकार के मरीज रहते हैं, जिन्हें अलग-अलग तरह की बीमारियां होती है, उसके मुताबिक उन्हें भोजन मिलना चाहिए। एक ही प्रकार का भोजन परोस रहे।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: मरीजों की डाइट का ख्याल ही नहीं, रोज एक तरह की सब्जी परोस रहे, जांच शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो