scriptCG Crime: छत्तीसगढ़ में खप रही मध्यप्रदेश की शराब, 432 पेटी बरामद | Liquor from Madhya Pradesh being consumed in Chhattisgarh | Patrika News
राजनंदगांव

CG Crime: छत्तीसगढ़ में खप रही मध्यप्रदेश की शराब, 432 पेटी बरामद

CG Crime: पुलिस ने बड़ी मात्रा में छत्तीसगढ़ आबकारी के होलोग्राम व स्टीकर भी जब्त किए। मुख्य आरोपी फार्म हाऊस संचालक रोहित उर्फ सोनू नेताम मौके से फरार था।

राजनंदगांवApr 04, 2025 / 12:26 pm

Love Sonkar

CG Crime: छत्तीसगढ़ में खप रही मध्यप्रदेश की शराब, 432 पेटी बरामद
CG Crime: डोंगरगढ़ के करवारी स्थित फार्म हाऊस से चार दिन पहले पुलिस ने मध्यप्रदेश निर्मित साढ़े 27 लाख कीमत की 432 पेटी शराब बरामद की थी। वहीं मौके से पुलिस ने बड़ी मात्रा में छत्तीसगढ़ आबकारी के होलोग्राम व स्टीकर भी जब्त किए। मुख्य आरोपी फार्म हाऊस संचालक रोहित उर्फ सोनू नेताम मौके से फरार था।
यह भी पढ़ें: liquor shops Closed: मदिरा प्रेमियों के लिए काम की खबर, दो दिन बंद रहेगी शराब दुकान

मामले में पुलिस ने चार दिन बाद फरार मुख्य आरोपी सोनू नेताम सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी मोहित गर्ग ने प्रेसवार्ता में बताया कि मुख्य आरोपी सोनू अपने फार्म हाऊस में सीसीटीवी कैमरा व वाईफाई लगाकर रखा है। पुलिस रेड को देखकर मौके से फरार हो गया था।
एसपी ने बताया कि आरोपी सोनू ने शराब की बड़ी खेप कंटेनर के माध्यम से मध्यप्रदेश के खरगोन व छिंदवाड़ा से मंगाई थी। 40 से 45 पेटी शराब कोचियों को सप्लाई कर दी गई है। कोचियों तक पहुंचाई जाती है। आरोपी सोनू अपने स्थायी निवास थाना चौक डोंगरगढ़ स्थित घर पर भी शराब रखता था।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime: छत्तीसगढ़ में खप रही मध्यप्रदेश की शराब, 432 पेटी बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो