scriptCG News: आतंकी हमले में घायल महिला का रायपुर में हुआ उपचार, गोलीबारी के दौरान जमीन पर लेटकर बचाई जान | Woman injured in terrorist attack treated in Raipur | Patrika News
रायपुर

CG News: आतंकी हमले में घायल महिला का रायपुर में हुआ उपचार, गोलीबारी के दौरान जमीन पर लेटकर बचाई जान

CG News: आतंकी हमले के भयावह अनुभव के चलते पूरा परिवार मानसिक रूप से भी व्यथित था, इसलिए चिकित्सकों द्वारा उनकी काउंसलिंग भी की गई और उन्हें ढाढ़स बंधाया गया।

रायपुरApr 25, 2025 / 07:26 pm

Love Sonkar

CG News: आतंकी हमले में घायल महिला का रायपुर में हुआ उपचार, गोलीबारी के दौरान जमीन पर लेटकर बचाई जान
CG News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मनेंद्रगढ़ जिले के चिरमिरी शहर निवासी अरविंद अग्रवाल की धर्मपत्नी पूजा अग्रवाल घायल हो गई थीं। जान बचाने के प्रयास में उन्हें कंधे पर चोट लगी थी। आज जब उनका परिवार रायपुर पहुँचा, तो स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उनका कुशलक्षेम पूछा और परिवार के सभी सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
यह भी पढ़ें: पहलगाम घटना के वक्त सुकमा के लोकेश भी थे मौजूद! पत्रिका से बातचीत में बताया- चंद मिनटों में कैसे सब कुछ बदल गया?

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल के निर्देश पर पूजा अग्रवाल का तत्काल डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के अस्थि रोग विभाग में परीक्षण कराया गया। अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रणय वास्तव ने उनकी विस्तृत जांच की। डॉ. प्रणय ने बताया कि पूजा अग्रवाल के दाहिने कंधे में हल्का फ्रैक्चर पाया गया है। अम्बेडकर अस्पताल पहुँचते ही उनके दाहिने कंधे और रीढ़ का एक्स-रे किया गया।
डॉक्टरों के अनुसार गोलीबारी के दौरान जान बचाने के लिए जमीन पर लेटने के कारण उन्हें चोट लगी होगी। अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने जानकारी दी कि मरीज को सभी आवश्यक दवाइयाँ दी गई हैं और उन्हें फॉलोअप हेतु परामर्श दिया गया है। आतंकी हमले के भयावह अनुभव के चलते पूरा परिवार मानसिक रूप से भी व्यथित था, इसलिए चिकित्सकों द्वारा उनकी काउंसलिंग भी की गई और उन्हें ढाढ़स बंधाया गया।
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने पूजा अग्रवाल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से खड़ी है। उन्होंने अम्बेडकर अस्पताल के डॉक्टरों को पूजा अग्रवाल के उपचार में पूरी सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पूजा अग्रवाल एवं उनके परिवार को यदि आगे भी किसी प्रकार की चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता हो, तो राज्य सरकार हर संभव मदद प्रदान करेगी।

Hindi News / Raipur / CG News: आतंकी हमले में घायल महिला का रायपुर में हुआ उपचार, गोलीबारी के दौरान जमीन पर लेटकर बचाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो