CG Weather Update: कुछ ही देर में रायपुर सहित इन जिलों में होगी बारिश, गिरेंगे ओले, IMD ने दी चेतावनी
CG Weather Update: प्रदेश में 43.8 के साथ रायपुर सबसे गर्म
राजधानी समेत ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार को भीषण गर्मी पड़ी। रायपुर सबसे गर्म रहा और अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री पर रहा। रायपुर व पेंड्रारोड में लू जैसे हालात रहे। शनिवार को पारा कुछ गिर सकता है, लेकिन भीषण गर्मी में कोई कमी नहीं आएगी। मौसम विभाग के अनुसार 27 से 29 अप्रैल तक अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है। इससे लू व भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोगों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है।प्रमुख स्थानों का तापमान
स्थान अधिकतम न्यूनतम रायपुर 43.8 29.2माना एयरपोर्ट 42.9 28.5
बिलासपुर 43.4 25.4
पेंड्रारोड 42.5 23.4
अंबिकापुर 40.8 19.2
जगदलपुर 38.6 25.1