scriptदेश शोक में डूबा है और भाजपा जश्न में.. पूर्व CM भूपेश बघेल की तीखी प्रतिक्रिया | Pahalgam Attack: country is in mourning and the BJP is celebrating… Says Former CM Bhupesh Baghel | Patrika News
रायपुर

देश शोक में डूबा है और भाजपा जश्न में.. पूर्व CM भूपेश बघेल की तीखी प्रतिक्रिया

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देश के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। शोक की लहर के बीच में पूर्व सीएम बघेल ने बीजेपी पर सवाल खड़े किए हैं। कहा कि ऐसे मौके में भाजपा जश्न में डूबी हुई..

रायपुरApr 26, 2025 / 12:10 pm

चंदू निर्मलकर

bhupesh news
Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भाजपा-कांग्रेस ने अपने कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे। इस बीच मुंबई में एक मंत्री के कार्यक्रम और छत्तीसगढ़ नि:शक्तजन वित्त एवं विकास निगम में नवनियुक्त अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पूर्व मुयमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

संबंधित खबरें

Pahalgam Attack: पीएम मोदी कर रहे चुनावी रैली..

उन्होंने लिखा है, पहलगाम की हृदयविदारक घटना की वजह से देश शोक में डूबा है और भाजपा जश्न में डूबी हुई है। प्रधानमंत्री स्वयं जब चुनावी रैली कर रहे हों तो छत्तीसगढ़ भाजपा क्यों संकोच करने लगी भला? देशभक्ति के नारे लगाना अलग बात है और संवेदनशील होकर शोक प्रकट करना दूसरी। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने पदभार ग्रहण समारोह और मंत्री के कार्यक्रम को भी साझा किया गया।
यह भी पढ़ें

Pahalgam Attack: नम आंखों से विदाई..! CM साय ने कहा- आतंकियों की कायराना हरकत से प्रदेश ने बेटा खोया..

बता दें कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 25 अप्रैल को भिलाई के कोसानाला बौद्ध भूमि से संविधान बचाओ रैली निकालने वाली थी। पार्टी ने देश की मौजूदा स्थिति और हमले में दिवंगत नागरिकों के समान अपनी रैली स्थगित कर दी है।

Hindi News / Raipur / देश शोक में डूबा है और भाजपा जश्न में.. पूर्व CM भूपेश बघेल की तीखी प्रतिक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो