मिली जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर से मैनपुर के हरदीभाटा में धोबी समाज के समेलन में शामिल होने जा रहे लगभग 11 लोग बोलेरो में सवार होकर जा रहे थे। रात को गाड़ी अनियंत्रित होकर फुलझर मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के राहगीरों ने वाहन से घायलों को बाहर निकाला। उन्हें मैनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। 55 वर्षीय एक महिला की मौके मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम कर उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
9 लोग घायल
घायलों में 18 वर्षीय गायत्री और 55 वर्षीय कौशिल्या को जिला अस्पताल गरियाबंद रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज मैनपुर में चल रहा है। घायलों में कीर्तन नाग, नीतिन नाग, सोनकुमारी नाग, महेश कुमार, शिवनाग, रोहित नाग, इंदु नाग और बिंदु बाई नाग शामिल हैं।