scriptफिर बदला मौसम! इन जिलों में अंधड़-बारिश की संभावना, अगले 3 दिनों में 3 डिग्री तक लुढ़केगा पारा | CG Weather Update: There is a possibility of thunderstorm and rain in these districts | Patrika News
रायपुर

फिर बदला मौसम! इन जिलों में अंधड़-बारिश की संभावना, अगले 3 दिनों में 3 डिग्री तक लुढ़केगा पारा

CG Weather Update: रात में राजनांदगांव समेत कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की खबर है। राजनांदगांव में पारा 41.5 डिग्री पर रहा, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। अप्रैल का दूसरा सप्ताह अंधड़ व बारिश में गुजरने की संभावना है।

रायपुरApr 10, 2025 / 08:52 am

Laxmi Vishwakarma

CG Weather Update: फिर बदला मौसम! इन जिलों में अंधड़-बारिश की संभावना, अगले 3 दिनों में 3 डिग्री तक लुढ़केगा पारा
CG Weather Update: राजधानी में बुधवार की रात ठंडी हवाएं चलीं। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। आसमान पर बिजली भी चमक रही थी। बादल गरज भी रहे थे। ठंडी हवाएं चलने से कुछ देर के लिए मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया था। अधिकतम तापमान 39 डिग्री पर रहा।

CG Weather Update: न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना

वहीं, न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रहा। अगले 5 दिनों तक बस्तर संभाग में व मध्य व उत्तर छत्तीसगढ़ में दो दिनों तक अंधड़ के साथ हल्की बारिश हो सकती है। राजधानी में गुरुवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कहीं भी बारिश नहीं हुई।
यह भी पढ़ें

CG Weather News: मौसम पर बड़ा अपडेट! आज से छाए रहेंगे बादल, इन इलाकों में हो सकती है बारिश

तीन दिनों में 3 डिग्री गिरावट की संभावना

CG Weather Update: हालांकि रात में राजनांदगांव समेत कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की खबर है। राजनांदगांव में पारा 41.5 डिग्री पर रहा, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। अप्रैल का दूसरा सप्ताह अंधड़ व बारिश में गुजरने की संभावना है। इससे लोगों को भीषण गर्मी व लू से राहत रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मौसम विज्ञानियों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
एक द्रोणिका भी छत्तीसगढ़ से गुजर रही है। इन्हीं दो सिस्टम से प्रदेश का मौसम बदला है। अगले 4 दिनों में मध्य व उत्तर छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। वहीं, दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों में 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।

Hindi News / Raipur / फिर बदला मौसम! इन जिलों में अंधड़-बारिश की संभावना, अगले 3 दिनों में 3 डिग्री तक लुढ़केगा पारा

ट्रेंडिंग वीडियो