scriptCG Weather Update: मौसम का बदला मिजाज! अंधड़, धूप और बारिश… गर्मी से मिली राहत | CG Weather Update: changed! Storm, sunshine | Patrika News
धमतरी

CG Weather Update: मौसम का बदला मिजाज! अंधड़, धूप और बारिश… गर्मी से मिली राहत

CG Weather Update: धमतरी जिले में पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मंगलवार को सुबह हल्की धूप के साथ ठंडी हवा से दिन की शुरूवात हुई।

धमतरीApr 16, 2025 / 12:13 pm

Shradha Jaiswal

CG Weather Update: मौसम का बदला मिजाज! अंधड़, धूप और बारिश... गर्मी से मिली राहत
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मंगलवार को सुबह हल्की धूप के साथ ठंडी हवा से दिन की शुरूवात हुई। दोपहर 1 बजे अचानक मौसम बदला और तेज हवा चलने लगी। कुछ ही देर में बारिश भी शुरू हो गई, लेकिन यह बारिश पूरे जिले में नहीं हुई। खंड वर्षा के चलते रायपुर रोड जालमपुर एरिया में बारिश का असर तक नहीं रहा।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: कुछ ही देर में रायपुर सहित इन जिलों में होगी बारिश, गिरेंगे ओले, IMD ने दी चेतावनी

CG Weather Update: मौसम अपडेट…

वहीं ब्राह्मणपारा, रामबाग सहित रूद्री में जमकर बारिश हुई। जिले के करेली बड़ी, मगरलोड के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम वर्षा हुई। 15 मिनट की बारिश के बाद फिर से धूप खिल गई। शाम 4.30 बजे फिर से तेज हवा चलने लगी। शाम 5 बजे तेज बारिश हुई। लगभग 20 मिनट तक बारिश का दौर चला। इसके बाद ठंडी हवा चलने से तापमान में गिरावट आ गई। गर्मी से भी लोगों को राहत मिली।

जिले के कई जगहों पर हुई मध्यम से तेज बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन तापमान में ज्यादा वृद्धि की संभावना नहीं है। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम वैज्ञानिक डॉ एचपी चंद्रा ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ, एक द्रोणिका के रूप में उत्तर बिहार से उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश तक 5.8 किमी ऊंचाई तक स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मध्यप्रदेश के दक्षिण में 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है।
प्रदेश में 16 अप्रैल को 1-2 स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। उन्हाेंने बताया कि 16-17 अप्रैल को तापमान में हल्की वृद्धि संभावित है। 20 अप्रैल से अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी।

Hindi News / Dhamtari / CG Weather Update: मौसम का बदला मिजाज! अंधड़, धूप और बारिश… गर्मी से मिली राहत

ट्रेंडिंग वीडियो