CG Politics: शाह का बयान आपत्तिजनक..
आगे कहा कि अमित शाह का संबोधन बेहद ही निंदनीय और आपत्तिजनक है। भाजपा नेताओं के इस प्रकार के बयान से ही हिंसा करने वाले आतंक फैलाने वाले दहशतगर्दी करने वालों को बल मिलता है। अमित शाह एवं भाजपा को इस प्रकार के नक्सलियों को भाई बताने वाले संबोधन के लिए शहीद जवानों के परिजनों एवं प्रदेश के नागरिकों से माफी मांगना चाहिए। नक्सलवाद पर राजनीति करने का आरोप
कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर पर नक्सलवाद के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि नक्सलवाद के मामले में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने राजनीतिक विद्वेष के कारण गलतबयानी की है। कांग्रेस नेता शुक्ला ने कहा कि शुक्ला ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री को गलतबयानी शोभा नहीं देती।
अमित शाह ने की थी भूपेश सरकार की तारीफ
जब कांग्रेस की सरकार थी तब अपने हर दौरे में वे नक्सल नियंत्रण के मामले में भूपेश सरकार की तारीफ करते थे। आंकड़े बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के दौरान नक्सली घटनाओं में कमी आई थी। स्वयं अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में आकर 5 अप्रैल 2021 को मीडिया में बयान दिया था कि राज्य की भूपेश सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर नक्सलवाद को पीछे खदेड़ दिया है। राज्य में नक्सली घटनाओं में 80 प्रतिशत तक की कमी आई है।