scriptCG News: तेंदूपत्ता खरीदी की तैयारियां अंतिम चरण में, इस बार 16 लाख मानक बोरा का टारगेट | CG News: Preparations for purchasing tendu leaves are in the final stage | Patrika News
रायपुर

CG News: तेंदूपत्ता खरीदी की तैयारियां अंतिम चरण में, इस बार 16 लाख मानक बोरा का टारगेट

CG News: इस साल करीब करीब 16 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि प्रदेश में धान की फसल के बाद तेंदूपत्ता की वृहद स्तर पर खरीदी होती है।

रायपुरApr 02, 2025 / 09:36 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: तेंदूपत्ता खरीदी की तैयारियां अंतिम चरण में, इस बार 16 लाख मानक बोरा का टारगेट
CG News: छत्तीसगढ़ में इस साल हरा सोना (तेंदूपत्ता) की तुड़ाई सबसे पहले दक्षिण बस्तर में 20-25 अप्रैल से शुरू होगी। प्रथम चरण में सुकमा, बीजापुर दंतेवाड़ा जिले से इसकी शुरुआत होगी। वहीं अंतिम चरण में 10 मई को सरगुजा में तेंदूपत्ता का संग्रहण किया जाएगा। इसके लिए 13 लाख 50 हजार संग्राहक परिवारों का फैमिली कार्ड बनाया गया है। इसमें सभी का ब्यौरा दिया गया है।

CG News: तेंदूपत्ता खरीदी की तैयारियां अंतिम चरण में

इस साल करीब 50 हजार अतिरिक्त लोगों के जुड़ने का संभावना विभागीय अधिकारियों ने जताई है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ लिमिटेड अनिल साहू ने बताया कि तेंदूपत्ता खरीदी की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। इस साल करीब करीब 16 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि प्रदेश में धान की फसल के बाद तेंदूपत्ता की वृहद स्तर पर खरीदी होती है।
यह भी पढ़ें

CG News: 76 लाख रुपए तेंदूपत्ता बोनस राशि वितरण में बड़ी गड़बड़ी, ग्रामीणों ने की प्रबंधक को हटाने की मांग

ऑनलाइन भुगतान

तेंदूपत्ता तोड़ने वालों को इस साल उनके बैंक खातों में ऑनलाइन राशि अंतरित की जाएगी। इस साल 5500 रुपए प्रतिमानक बोरा की दर से इसकी खरीदी होगी। वहीं उक्त राशि का भुगतान कैशलेश किया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों में अभियान चलाकर बैंक खाते खोले जा रहे है।

कैशलेस प्रक्रिया को अनिवार्य

CG News: साथ ही सूदूर क्षेत्र में मोबाइल बैंकिंग के जरिए बैंक खाते खोलने की प्रक्रिया भी चल रही है। बताया जाता है कि अब तक करीब 12 लाख 40 हजार लोगों के बैंक खाते खोले गए है। साथ ही इसकी प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि बस्तर क्षेत्र में तेंदूपत्ता भुगतान में हुए फर्जीवाड़े के बाद इस साल कैशलेस प्रक्रिया को अनिवार्य किया जा रहा है।

Hindi News / Raipur / CG News: तेंदूपत्ता खरीदी की तैयारियां अंतिम चरण में, इस बार 16 लाख मानक बोरा का टारगेट

ट्रेंडिंग वीडियो