scriptCG News: 30 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे प्रॉपर्टी टैक्स, नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश | CG News: Property tax can be deposited till 30 April | Patrika News
रायपुर

CG News: 30 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे प्रॉपर्टी टैक्स, नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

CG News: अप्रैल माह में टैक्स जमा करने पर निगम बकाया राशि का 17 प्रतिशत सरचार्ज वसूल करता। हितग्राहियों को 30 अप्रैल तक सरचार्ज की राशि जमा नहीं करनी पड़ेगी। इससे हितग्राहियों को काफी राहत मिलेगी।

रायपुरApr 03, 2025 / 09:38 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: 30 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे प्रॉपर्टी टैक्स, नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
CG News: संपत्तिकर, जलकर सहित अन्य करों के जमा करने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने तारीख बढ़ा दी है। विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार, 30 अप्रैल तक लोग संपत्तिकर जमा व अन्य कर जमा कर सकेंगे।

CG News: संपत्तिकर जमा करने की अंतिम तारीख

आदेश में कहा गया है कि लोकसभा और निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण संपत्तिकर सहित अन्य करों की वसूली में विलंब हुआ। इस वजह से कई निकायों ने टारगेट पूरा नहीं कर पाया है। बता दें कि निकायों में संपत्तिकर जमा करने की अंतिम तारीख 31 मार्च थी। तय तारीख तक कई लोग संपत्तिकर सहित अन्य कर जमा करने से वंचित रह गए हैं। संपत्तिकर जमकर करने अंतिम दो दिन तक निकायों में भारी भीड़ रही।
यह भी पढ़ें

CG Property Tax: टैक्स वसूली में नगर निगम ने तोड़ा रिकॉर्ड, पिछले साल से ज्यादा दिखी सख्ती…

आखिरी वेबसाइट भी नहीं खुल रही थी

CG News: आखिरी दिन यानी 31 मार्च को संपत्तिकर सहित अन्य जमा करने के लिए लोग निकाय की वेबसाइट खोल चाह रहे थे, लेकिन वेबसाइट खुल ही नहीं रही थी। इस कारण से भी जो लोग ऑनलाइन संपत्तिकर व अन्य कर जमा करना चाह रहे थे, वे लोग नियत तिथि में संपत्तिकर जमा नहीं कर पाए।

Hindi News / Raipur / CG News: 30 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे प्रॉपर्टी टैक्स, नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो