scriptबार में आधी रात तक मिल रही शराब.. बंद कराने लोगों ने किया थाने का घेराव, SSP से की शिकायत | CG News: People surrounded the police station to close the bar | Patrika News
रायपुर

बार में आधी रात तक मिल रही शराब.. बंद कराने लोगों ने किया थाने का घेराव, SSP से की शिकायत

CG News: गणपति नगर और चंगोराभाठा के लोगों ने बुधवार को इसी मामले में डीडी नगर थाने का घेराव किया। तकरीबन 1 घंटे प्रदर्शन के बाद सीएसपी ने क्षेत्रवासियों से चर्चा की। एक हफ्ते के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

रायपुरApr 03, 2025 / 02:49 pm

चंदू निर्मलकर

protest news
CG News: गौरव शर्मा. भाठागांव में ओवरब्रिज के नीचे आधी रात तक शराब बेचने के विरोध में बुधवार को लोगों ने डीडी नगर थाने का घेराव किया। यहां शराबियों के जमावड़े से लोग पहले ही तंग आ चुके हैं। बीते दिनों शहीद के छोटे भाई अनिल पांडेय (रिंकू) और उनके दोस्तों ने इसका विरोध किया, तो बार वालों ने पुलिस बुलाकर उन्हीं की पिटाई करवा दी। इसे अवैध कारोबार को पुलिसिया संरक्षण बताकर लोगों ने एसएसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है।

CG News: पत्रिका ने किया था खुलासा

ज्ञापन में देर रात तक शराब बेचने वाले बार को बंद कराने और रिंकू से मारपीट करने वाले डीडी नगर थाने के तीन आरक्षकों पर कार्रवाई की मांग की गई है। बता दें कि पत्रिका ने 2 दिन पहले ही स्टिंग के जरिए भाठागांव में करौके बार में रात 1 बजे तक शराब बिकने का खुलासा किया था। गणपति नगर और चंगोराभाठा के लोगों ने बुधवार को इसी मामले में डीडी नगर थाने का घेराव किया। तकरीबन 1 घंटे प्रदर्शन के बाद सीएसपी ने क्षेत्रवासियों से चर्चा की। एक हफ्ते के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
घेराव से पहले लोग पीड़ित रिंकू के साथ प्रेस क्लब पहुंचे थे। वे नक्सल हमले में शहीद हुए किशोर पांडेय के छोटे भाई हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया बार के बगल में उनका घर है। बार में देर रात तक तेज आवाज में गाने बजते हैं। शराबियों की हो-हुल्लड़ से पूरा इलाका परेशान है।
यह भी पढ़ें

CG News: शराबियों की हो गई मौज, रायपुर में 1 बजे तक छलक रहे जाम, पुलिस वाले भी दे रहे साथ!

11 बजे के बाद बार का गेट बंद हो जाता है और सड़कों पर खुलेआम शराब बेची जाती है। माहौल खराब होने के चलते उनका घर भी किराए पर नहीं चढ़ रहा है। यही हाल आसपास में रहने वाले दूसरे लोगों का भी है। उन्होंने इसका विरोध किया, तो बार संचालक ने डीडी नगर थाने से अभिजीत गुप्ता समेत तीन आरक्षकों को बुलवाकर उनकी खूब पिटाई करवाई। बुरी तरह मारने के बाद वे उन्हें रिंग रोड पर छोड़ गए थे।

बैक डोर से बेची जा रही शराब

इतने विवाद के बाद भी भाठागांव में शराब का अवैध धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को ग्राउंड की पड़ताल में रिंग रोड से लगे एक और बार में देर रात तक शराब बिकती मिली। यहां जिलेट बार का दरवाजा बाहर से बंद हो गया था, लेकिन बाहर में बैठा गार्ड लोगों को 50 से 100 रुपए ज्यादा लेकर बीयर/शराब मुहैया करवा रहा था।

घटना सीसीटीवी में कैद

बताते हैं कि कुशालपुर चौक पर पुलिसवालों ने जिस बेरहमी से रिंकू को पीटा, वह सबकुछ कबीर सभा भवन और एक दुकान के सीसीटीवी में कैद है। आरोप है कि इस कैमरे को तोड़ने की कोशिश हुई। प्रकाश साहू, आकाश तिवारी, पप्पू वर्मा ने इसे देखने की बात कही। पीड़ितों ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News / Raipur / बार में आधी रात तक मिल रही शराब.. बंद कराने लोगों ने किया थाने का घेराव, SSP से की शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो