scriptCG News: ट्रंप के टैरिफ से बाजार में मंदी के साथ बढ़ेगी महंगाई, हर सेक्टर में 5 से 15% तक कीमतों में होगा इजाफा | CG News: Prices will increase by 5 to 15 Percent in every sector | Patrika News
रायपुर

CG News: ट्रंप के टैरिफ से बाजार में मंदी के साथ बढ़ेगी महंगाई, हर सेक्टर में 5 से 15% तक कीमतों में होगा इजाफा

CG News: छत्तीसगढ़ से विदेशों में चांवल, कहवा, स्टील, वन औषधि का प्रमुख रूप से विदेशों में डिमांड है। इस पर टैरिफ लगाए जाने से कारोबार प्रभावित होगा।

रायपुरApr 04, 2025 / 09:16 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: ट्रंप के टैरिफ से बाजार में मंदी के साथ बढ़ेगी महंगाई, हर सेक्टर में 5 से 15% तक कीमतों में होगा इजाफा
CG News: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ से बाजार में मंदी का असर पहले दिन ही देखने को मिला। बाजार में अस्थिरता के चलते खरीदी-बिक्री प्रभावित हुई। कारोबारियों और उद्योगपतियों का कहना है कि इससे महंगाई बढ़ने के साथ ही बाजार प्रभावित होगा।

CG News: विदेश सामान भेजने पर बढ़ेगा अतिरिक्त बोझ

सबसे ज्यादा लोहा, स्टील, सराफा, इलेक्ट्रानिक, ऑटोमोबाइल, कपड़ा, दवाइयों और इम्पोर्टेड सामानों पर असर पडे़गा। इससे खाद्य सामग्री और घरेलू जरूरतों के अन्य सामानों पर असर पड़ने की संभावना कारोबारियों द्वारा जताई गई है। ऑटोमोबाइल और सराफा सेक्टर से जुडे़ कारोबारियों का कहना है कि टैरिफ लगाए जाने से देशभर के सभी राज्यों पर पड़ेगा। विदेश सामान भेजने पर उन्हें अतिरिक्त बोझ पडे़गा।
हालांकि तत्काल इसका असर नहीं पड़ने की संभावना जताते हुए घटनाक्रम पर नजर रखने का दावा किया जा रहा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ से विदेशों में चांवल, कहवा, स्टील, वन औषधि का प्रमुख रूप से विदेशों में डिमांड है। इस पर टैरिफ लगाए जाने से कारोबार प्रभावित होगा। उद्योगपतियों का कहना है कि टैरिफ बढ़ाने से कारोबार पर असर पडे़गा।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी! Repo Rate घटने से अब लोन होगा सस्ता, CG चेंबर ने जताई खुशी, कहा- EMI में आएगी कमी

बाजार के खोलने से स्थानीय स्तर के प्रोडक्शन पर असर

CG News: विदेशों से आने वाले सामानों के सस्ता होने और अमेरिका सहित दूसरे देशों में भेजे जाने वाले सामानों टैरिफ लगाने की असमानता बढ़ेगी। साथ ही प्रोडेक्शन पर असर पड़ने से स्थानीय बाजार की डिमांड पर ही निर्भरता होगी। इसके समर्थन में अन्य सामानों पर भी असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, अमेरिका से आने वाले सामानों के लिए बाजार के खोलने से स्थानीय स्तर पर प्रोडक्शन पर असर पड़ेगा।
अमर पारवानी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैट: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ लगाए जाने के बाद सभी राज्यों के बाजार पर असर पड़ेगा। इसे देखते हुए टेक्निकल टीम इसका अध्ययन करने में जुटी हुई है।

Hindi News / Raipur / CG News: ट्रंप के टैरिफ से बाजार में मंदी के साथ बढ़ेगी महंगाई, हर सेक्टर में 5 से 15% तक कीमतों में होगा इजाफा

ट्रेंडिंग वीडियो