CG News: विदेश सामान भेजने पर बढ़ेगा अतिरिक्त बोझ
सबसे ज्यादा लोहा, स्टील,
सराफा, इलेक्ट्रानिक, ऑटोमोबाइल, कपड़ा, दवाइयों और इम्पोर्टेड सामानों पर असर पडे़गा। इससे खाद्य सामग्री और घरेलू जरूरतों के अन्य सामानों पर असर पड़ने की संभावना कारोबारियों द्वारा जताई गई है। ऑटोमोबाइल और सराफा सेक्टर से जुडे़ कारोबारियों का कहना है कि टैरिफ लगाए जाने से देशभर के सभी राज्यों पर पड़ेगा। विदेश सामान भेजने पर उन्हें अतिरिक्त बोझ पडे़गा।
हालांकि तत्काल इसका असर नहीं पड़ने की संभावना जताते हुए घटनाक्रम पर नजर रखने का दावा किया जा रहा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ से विदेशों में चांवल, कहवा, स्टील, वन औषधि का प्रमुख रूप से विदेशों में डिमांड है। इस पर टैरिफ लगाए जाने से कारोबार प्रभावित होगा। उद्योगपतियों का कहना है कि टैरिफ बढ़ाने से कारोबार पर असर पडे़गा।
बाजार के खोलने से स्थानीय स्तर के प्रोडक्शन पर असर
CG News: विदेशों से आने वाले सामानों के सस्ता होने और अमेरिका सहित दूसरे देशों में भेजे जाने वाले सामानों टैरिफ लगाने की असमानता बढ़ेगी। साथ ही प्रोडेक्शन पर असर पड़ने से
स्थानीय बाजार की डिमांड पर ही निर्भरता होगी। इसके समर्थन में अन्य सामानों पर भी असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, अमेरिका से आने वाले सामानों के लिए बाजार के खोलने से स्थानीय स्तर पर प्रोडक्शन पर असर पड़ेगा।
अमर पारवानी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैट: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ लगाए जाने के बाद सभी राज्यों के बाजार पर असर पड़ेगा। इसे देखते हुए टेक्निकल टीम इसका अध्ययन करने में जुटी हुई है।