scriptTrain Cancel: 15 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेगी ये 8 ट्रेनें, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, फटाफट देखें LIST | Train Cancel: These 8 trains will be canceled from 15 to 24 April | Patrika News
रायपुर

Train Cancel: 15 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेगी ये 8 ट्रेनें, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, फटाफट देखें LIST

Train Cancel: ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल के अंतर्गत मेरामंडली-हिंदोल रोड सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को मेरामंडली स्टेशन से जोड़ने का काम किया जाएगा।

रायपुरApr 04, 2025 / 09:07 am

Khyati Parihar

Train Cancel: 15 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेगी ये 8 ट्रेनें, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, फटाफट देखें LIST
Train Cancel: ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल के अंतर्गत मेरामंडली-हिंदोल रोड सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को मेरामंडली स्टेशन से जोड़ने का काम किया जाएगा। इस ब्लॉक से पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। शादी सीजन होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ये ट्रेनें इस तारीख को रहेंगी रद्द

जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस – 19 अप्रैल
पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस – 16 अप्रैल
एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस – 13 अप्रैल
पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस – 15 अप्रैल
गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस – 18 अप्रैल
पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस – 21 अप्रैल
इंदौर-पुरी एक्सप्रेस – 15 एवं 22 अप्रैल
पुरी-इंदौर एक्सप्रेस – 17 एवं 24 अप्रैल
यह भी पढ़ें

Train Cancelled List: 56 दिनों तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, इन यात्रियों की बढ़ने वाली है परेशानी

मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 13 से 26 अप्रैल तक रहेगी रद्द

रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन के ब्लॉक से कई ट्रेनें कैंसिल हो रही हैं। मुंबई हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस की तारीख में संशोधन किया गया है। यह ट्रेन अब 13 से 26 अप्रैल तक कैंसिल रहेगी। इस ब्लॉक से कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन की कनेक्टिविटी की जाएगी। रेल अधोसंरचना विकास के सभी कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए कई सेक्शनों में ब्लॉक लिया जा रहा है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन की कनेक्टिविटी का कार्य होगा। इसे विद्युतीकृत किया जाएगा। यह काम 11 से 23 अप्रैल तक तक किया जाना है। इससे कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। ये काम हो जाने पर ट्रेनों की आवाजाही में तेजी आएगी। रद्द होने की तिथि में बदलाव: 11 से 24 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस रद्द करने की घोषणा की गई थी। रेलवे प्रशासन ने इसमें संशोधन करते हुए अब ब यह गाड़ी 13 से 26 अप्रैल तक रद्द रहेगी।

Hindi News / Raipur / Train Cancel: 15 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेगी ये 8 ट्रेनें, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, फटाफट देखें LIST

ट्रेंडिंग वीडियो