scriptCG News: BCCI का ऑफिशियल शेड्यूल जारी, 3 दिसंबर को रायपुर में वनडे में भिड़ेंगे भारत और दक्षिण अफ्रीका | CG News: India and South Africa ODI match in Raipur on 3 December | Patrika News
रायपुर

CG News: BCCI का ऑफिशियल शेड्यूल जारी, 3 दिसंबर को रायपुर में वनडे में भिड़ेंगे भारत और दक्षिण अफ्रीका

CG News: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डे-नाइट वन डे मैच 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इसकी अधिकृत घोषणा बीसीसीआई ने कर दी है।

रायपुरApr 03, 2025 / 08:59 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: BCCI का ऑफिशियल शेड्यूल जारी, 3 दिसंबर को रायपुर में वनडे में भिड़ेंगे भारत और दक्षिण अफ्रीका
CG News: छत्तीसगढ के क्रिकेट प्रशंसकों एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय वन-डे क्रिकेट मैच का रोमांच देखने मिलेगा। यह मौका होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे क्रिकेट सीरीज का। बीसीसीआई ने भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के दूसरे मैच की मेजबानी नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को सौंपी है।

CG News: बीसीसीआई ने जारी की ऑफिशियल शेड्यूल

यह मैच 3 दिसंबर 2025 को रायपुर में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने ऑफिशियल शेड्यूल जारी कर दिया है। छत्तीसगढ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के पदाधिकारी मेजबानी मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि हमारा स्टेडियम तैयार है। यहां नियमित रूप से बीसीसीआई के मैच आयोजित हो रहे है।
यह भी पढ़ें

CG News: छत्तीसगढ़ के युवा क्रिकेटर को BCCI ऑलराउंडर प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड, जानें कौन हैं?

दर्शकों की सुविधाओं पर हमारा ज्यादा ध्यान रहेगा। उल्लेखनीय है कि रायपुर में यह तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित होने जा रहा है। इससे पहले 2023 जनवरी में भारत-न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में वन डे मैच खेला गया था। फिर 1 दिसंबर 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंटरनेशनल टी- 20 मैच खेला गया था।

रोहित और विराट आएंगे

CG News: दिसम्बर में रायपुर में होने वाले वनडे मैच में खेलने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम रायपुर आने की संभावना है। रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत अन्य धुरंधर भारतीय क्रिकेटर रायपुर में खेलते नजर आएंगे।

Hindi News / Raipur / CG News: BCCI का ऑफिशियल शेड्यूल जारी, 3 दिसंबर को रायपुर में वनडे में भिड़ेंगे भारत और दक्षिण अफ्रीका

ट्रेंडिंग वीडियो