CG News: कारण बताओ नोटिस जारी
इस दौरान
एसडीएम भाटापारा एवं सिमगा के द्वारा आवेदनों के निराकरण की उचित मॉनिटरिंग नहीं करने, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास व लेखा अधिकारी एवं जल संसाधन विभाग तिल्दा डिवीजन के कार्यपालन अभियंता द्वारा आवेदनों का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण नहीं करने साथ ही जनपद सीईओ भाटापारा द्वारा आवेदनों को ऑनलाइन पोर्टल में अपलोड नहीं कराने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
एसडीएम स्तर पर कंट्रोल रूम बनाएं
कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन की मंशानुरूप सुशासन तिहार के आवेदनों का बहुत ही संजीदगी के साथ गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। निराकरण इतनी स्पष्ट हो कि आवेदक के साथ ही स्वयं भी संतुष्ट हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देशित किया कि किसी विभाग द्वारा आवेदन का गुणवत्तापूर्ण निराकरण नहीं करने पर संबधित अधिकारी पर जिम्मेदारी तय होगी। उन्होंने कहा कि आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण की मॉनिटरिंग के लिए एसडीएम स्तर पर कंट्रोल रूम बनाएं। आवेदनों को अपलोड कराया जाए…
CG News: जिला स्तर से भी मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल में अपलोड हेतु शेष आवेदनों को अपलोड करने पर जोर देते हुए कहा कि शत-प्रतिशत आवेदनों को अपलोड कराया जाए। इसके लिये पंचायतों में सचिव, रोजगार सहायक एवं तकनीकी सहायक की टीम बनाकर अतिशीघ्र अपलोड कराएं।
उन्होंने राजस्व विभाग से सम्बधित आवेदनों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि आवेदन के सम्बन्ध में सबंधित पटवारी से लिखित प्रतिवेदन लेकर ही गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें।
कलेक्टर ने समाधान शिविर आयोजित होने वाले 50 ग्राम पंचायतों में विभागीय योजनाओं का संतृप्तिकरण एवं समस्याओं का समाधान के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को उन ग्राम पंचायतों का अगले एक सप्ताह में दौरा करने के निर्देश दिए।