scriptCG News: अनियंत्रित होकर पलटी कार, बाल-बाल बची नायब तहसीलदार | Car overturned after going out of control | Patrika News
बालोद

CG News: अनियंत्रित होकर पलटी कार, बाल-बाल बची नायब तहसीलदार

CG News: तहसीलदार खुशबू नेताम की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। ग्रामीणों और राहगीरों की तत्परता से नायब तहसीलदार को समय रहते बाहर निकाल लिया।

बालोदApr 21, 2025 / 04:08 pm

Love Sonkar

CG News: अनियंत्रित होकर पलटी कार, बाल-बाल बची नायब तहसीलदार
CG News: बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर पड़कीभाट गांव के पास लोहंडीगुड़ा में पदस्थ नायब तहसीलदार खुशबू नेताम की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे के समय राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए अफसर को सुरक्षित बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें: Protest against Tehsildar: तहसीलदार को हटाने ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, रिश्वत लेते पकड़ाया था बाबू, विधायक भी कलेक्टर को लिख चुकी हैं पत्र

जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 10.30 बजे की है। अरौद निवासी खुशबू नेताम अपनी मां को बालोद छोड़कर वापस लौट रही थीं। इसी दौरान रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में उनकी कार तेज रफ्तार में संतुलन खो बैठी और कीचड़-युक्त गड्ढे में पलट गई।
ग्रामीणों और राहगीरों नव की मदद

हादसे के समय गड्ढे में पानी भरा हुआ था। गनीमत रही कि ग्रामीणों और राहगीरों की तत्परता से नायब तहसीलदार को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। उन्हें किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है। ग्रामीणों के अनुसार खुशबू नेताम वर्तमान में जगदलपुर के लोहंडीगुड़ा में पदस्थ हैं। अवकाश पर अपने गृहग्राम अरौद आई हुई थीं। इस दौरान यह हादसा हो गया।

Hindi News / Balod / CG News: अनियंत्रित होकर पलटी कार, बाल-बाल बची नायब तहसीलदार

ट्रेंडिंग वीडियो