scriptCG News: संगीत विश्वविद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति पर विवाद, ABVP ने राज्यपाल को लिखा पत्र, लगाए ये गंभीर आरोप | CG News: Controversy over appointment of new Vice Chancellor in Khairagarh Music University | Patrika News
रायपुर

CG News: संगीत विश्वविद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति पर विवाद, ABVP ने राज्यपाल को लिखा पत्र, लगाए ये गंभीर आरोप

CG News: खैरागढ़ जिले के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में नई कुलपति की नियुक्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। राजभवन ने 9 अप्रैल 2025 को प्रोफेसर लवली शर्मा को विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है।

रायपुरApr 13, 2025 / 08:48 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: संगीत विश्वविद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति पर विवाद, ABVP ने राज्यपाल को लिखा पत्र, लगाए ये गंभीर आरोप
CG News: इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में नई कुलपति की नियुक्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। राजभवन ने 9 अप्रैल 2025 को प्रोफेसर लवली शर्मा को विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया था। अब इस नियुक्ति के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) खड़ा हो गया।

CG News: तत्काल प्रभाव से नियुक्ति रद्द करने की मांग

एबीवीपी का आरोप है कि लवली शर्मा ने ग्वालियर के मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय में अपने कार्यकाल के दौरान कई अनियमितताएं की थीं। एबीवीपी ने राज्यपाल एवं कुलाधिपति को पत्र लिखकर कुलपति की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की है।
अभाविप ने पत्र में लिखा है कि पूर्व में प्रोफेसर लवली शर्मा राजा मानसिंह तोमर संगीत और कला विश्वविद्यालय ग्वालियर मध्यप्रदेश के कुलपति के रूप में काम कर चुकी है, जहां,उनके ऊपर कई गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं।
CG News
यह भी पढ़ें

CG News: डॉ लवली शर्मा होगी खैरागढ़ संगीत विवि की नई कुलपति, राजभवन से आदेश जारी

डॉ. चंद्राकर के कार्यकाल के बाद नहीं हो सकी थी स्थायी कुलपति की नियुक्ति

CG News: डॉ. चंद्राकर के कार्यकाल के बाद विश्वविद्यालय में लंबे समय तक स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं हो सकी। बीते कुछ महीनों से विश्वविद्यालय का प्रभार संभागायुक्त के पास था, जिससे प्रशासनिक निर्णयों में देरी और अकादमिक माहौल में अस्थिरता बनी हुई थी।
प्रो. लवली शर्मा की नियुक्ति को शिक्षाविदों और छात्रों द्वारा सकारात्मक रूप से लिया गया है। उनके पास उच्च शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ वर्षों का अध्यापन एवं प्रशासनिक अनुभव है, जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि विश्वविद्यालय अब एक बार फिर गुणवत्तापूर्ण कला और संगीत शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ेगा।
विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को अब एक ऐसे नेतृत्व की प्रतीक्षा थी जो न केवल नियमों के अनुरूप हो, बल्कि संस्थान की सांस्कृतिक गरिमा को भी पुनः स्थापित कर सके। लवली शर्मा की नियुक्ति इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Hindi News / Raipur / CG News: संगीत विश्वविद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति पर विवाद, ABVP ने राज्यपाल को लिखा पत्र, लगाए ये गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो