गड्ढा खोदकर छोड़ दिया
पुलिस के मुताबिक गुलमोहर पार्क बीएसयूपी कॉलोनी की सीवर लाइन के लिए गटर बनाने नगर निगम की ओर से बड़ा गड्ढा खोदा गया है। निर्माण कार्य नहीं किया गया, केवल गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया। इसमें गंदा पानी भरा रहता है। रविवार की शाम करीब 5 बजे कॉलोनी का 7 वर्षीय दिव्यांश, 4 वर्षीय अंश और 6 वर्षीय प्रियांशु खेल रहे थे। इस दौरान खेलते-खेलते अंश और प्रियांशु गड्ढे में गिर गए। उन्हें बचाने के चक्कर में दिव्यांशु भी गड्ढे में गिर गया। आसपास लोगों को घटना की जानकारी हुई, तो बच्चों को बचाने पहुंचे। तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया। इसमें दिव्यांशु की हालात खराब थी। उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आश्वासन के बाद मामला शांत
घटना से नाराज मोहल्लेवासियों ने नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बताया जाता है कि मोहल्ले वाले गड्ढे को लेकर कई बार नगर निगम में शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद भी गड्ढे को ठीक नहीं किया गया। मुआवजे को लेकर लोगों ने देर रात तक धरना-प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों और पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
बाइक सवार ने बचाई जान
छत्तीसगढ़ नगर में भी गली में गहरा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। उसे ढंका नहीं गया है। शनिवार को मोहल्ले का एक 3 साल का बालक खेलते-खेलते गड्ढे में गिर गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार की नजर बालक पर पड़ी। उसने तत्काल बाइक रोकी और गड्ढे में कूद गया। बालक को बाहर निकाला। इससे बालक की जान बच गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
24 घंटे में कदम उठाने को कहा
इस बीच हरकत में आते ही महापौर मीनल चौबे ने रायपुर शहर में स्थित सभी बीएसयू पी और प्रधानमंत्री आवास योजना ( पीएमवाय) की कॉलोनियों और अन्य निगम परिसर के सेप्टिक टैंक और सम्पवेल के मैनहोल को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अगले 24 घण्टे के भीतर ढकने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना ना हो. आयुक्त विश्वदीप ने महापौर के निर्देश पर नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के जोन कमिश्नरों को अगले 24 घण्टे के भीतर रायपुर शहर में सभी बीएसयूपी और प्रधानमंत्री आवास योजना कॉलोनियों के सैप्टिक टैंक और सम्पवेल के मेनहोल को ढकने को कहा।