scriptCG News: शाह की बैठक में विकास और सुरक्षा को लेकर बनी रणनीति, नक्सलियों को जड़ से उखाड़ फेंकने पर दे रहे जोर | CG News: Amit Shah made a strategy for the development and security of Bastar | Patrika News
रायपुर

CG News: शाह की बैठक में विकास और सुरक्षा को लेकर बनी रणनीति, नक्सलियों को जड़ से उखाड़ फेंकने पर दे रहे जोर

CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मेफेयर होटल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में वामपंथी उग्रवाद पर एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी, सुरक्षा बलों के उच्च पदाधिकारी और गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल हुए।

रायपुरApr 06, 2025 / 10:30 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: शाह की बैठक में विकास और सुरक्षा को लेकर बनी रणनीति, नक्सलियों को जड़ से उखाड़ फेंकने पर दे रहे जोर
CG News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नवा रायपुर के मेफेयर होटल में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक एलडब्ल्यूई की स्थिति की समीक्षा और आगे की रणनीति तय करने के लिए आयोजित की गई।

CG News: बैठक में इन 4 चीजों पर किया गया फोकस

बैठक में मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, अरुण साव सहित कई राज्यों के अधिकारी, सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में विशेष रूप से कांकेर, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों पर फोकस किया गया। जहां नक्सल गतिविधियां अब भी सक्रिय हैं। इन चारों जिलों के कलेक्टर और एसपी भी बैठक में शामिल थे।
यह भी पढ़ें

CG News : बस्तर में शांति स्थापित करने भाजपा सरकार वचनबद्ध

नए सुरक्षा कैंप स्थापित करने पर दिया गया जोर

CG News: बैठक समाप्त होने के बाद अमित शाह मेफेयर होटल से रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए और दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बैठक में बस्तर सहित अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास के रोडमैप पर चर्चा हुई।
नक्सल कार्रवाई में तेजी लाने इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन को मजबूती देने और राज्यों की सीमाओं पर सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर भी अहम निर्णय लिए गए। गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक में नक्सलियों की सप्लाई चेन को तोड़ने, उनके शीर्ष नेताओं की घेराबंदी करने और कोर एरिया में नए सुरक्षा कैंप स्थापित करने पर जोर दिया।

Hindi News / Raipur / CG News: शाह की बैठक में विकास और सुरक्षा को लेकर बनी रणनीति, नक्सलियों को जड़ से उखाड़ फेंकने पर दे रहे जोर

ट्रेंडिंग वीडियो