scriptCG Budget 2025: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इस जिले में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, देखें बजट की बड़ी घोषणाएं | CG Budget 2025: New medical colleges will be opened in this Naxal-affected district of Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इस जिले में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, देखें बजट की बड़ी घोषणाएं

CG Budget 2025: प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया। तय समय के अनुसार 12.30 बजे विधानसभा में 2025-26 का मुख्य बजट में कई बड़े ऐलान किया।

रायपुरMar 03, 2025 / 02:01 pm

चंदू निर्मलकर

CG Budget 2025
CG Budget 2025: वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज विधानसभा में 2025-26 के लिए बजट पेश कर रहे हैं। वित्त मंत्री ने अलग-अलग विभागों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। इनमें शिक्षा, युवा, रोजगार समेत अन्य क्षेत्रों के लिए करोड़ों का प्रावधान बजट में किया गया है। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने नक्सलवाद का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यों की तारीफ की।

संबंधित खबरें

बजट में मंत्री ने दंतेवाड़ा को बड़ी सौगात दी है। वित्त मंत्री ने 250 करोड़ से अधिक की लागत से दंतेवाडा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण DMF फंड से किए जाने का प्रावधान किया है। इसके अलावा मनेंद्रगढ़ में मानिसक चिकित्सा कॉलेज की स्थापना, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए 118 करोड़ रुपए जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें

CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ के इन शहरों में खुलेंगे 12 नए शासकीय नर्सिंग कॉलेज

CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ में हवाई अड्डे के विकास के लिए 40 करोड़ का प्रावधान

ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हवाई अड्डे के विकास के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान है, ताकि अधिकतम संख्या में उड़ानें संचालित की जा सकें। मोबाइल कनेक्टिविटी से गांव को जोड़ने का काम किया जाएगा। BGF माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। स्वान के संचालन के लिए 40 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

Hindi News / Raipur / CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इस जिले में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, देखें बजट की बड़ी घोषणाएं

ट्रेंडिंग वीडियो