scriptliquor shops Closed: छत्तीसगढ़ में इस दिन बंद रहेगी सभी शराब दुकानें, आदेश जारी | All liquor shops will remain closed on this day in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

liquor shops Closed: छत्तीसगढ़ में इस दिन बंद रहेगी सभी शराब दुकानें, आदेश जारी

liquor shops Closed: शराब की बिक्री या परोसने पर भी सख्त रोक रहेगी। इस निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें मदिरा का जब्तीकरण और दोषियों पर आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे।

रायपुरMar 04, 2025 / 06:49 pm

Love Sonkar

liquor shops Closed: छत्तीसगढ़ में इस दिन बंद रहेगी सभी शराब दुकानें, आदेश जारी
liquor shops Closed: छत्तीसगढ़ में इस दिन बंद रहेगी सभी शराब दुकानें छत्तीसगढ़ में होली के दिन 14 मार्च को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन सभी शराब दुकानें बंद रहेगी। अगर इस दिन कोई व्यक्ति शराब ब्रिकी करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: CG News: सरकारी जमीं पर अवैध शराब की फैक्ट्री पर चला बुलडोजर, आरोपी गिरफ्तार

आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि गैर-लाइसेंसीकृत जगहों पर शराब की बिक्री या परोसने पर भी सख्त रोक रहेगी। इस निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें मदिरा का जब्तीकरण और दोषियों पर आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे।
शासन ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी जिले में आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री पर नजर रखने के लिए जिला कार्यालयों एवं संभागीय एवं राज्य स्तरीय उड़दस्ता भी गठित किए जाएंगे, जो जिले में स्थित शराब के अवैध संकलन स्थलों की जांच करेंगे।

Hindi News / Raipur / liquor shops Closed: छत्तीसगढ़ में इस दिन बंद रहेगी सभी शराब दुकानें, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो