इसके बाद, ऑनलाइन आवेदन में कोई संशोधन करने की अंतिम तिथि 1 मई तय की गई है। साथ ही, अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र की हार्डकॉपी, साथ ही सभी संबंधित दस्तावेज, 8 मई शाम 5 बजे तक आयोग में जमा करनी होगी।
जिन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है, उनमें चिकित्सा शिक्षा विभाग में प्रवक्ता फार्मेसी के 11 पद और आयुष होम्योपैथी विभाग में रीडर उपाचार्य (होम्योपैथी मटेरिया मेडिका और होम्योपैथी फार्मेसी) के 11 पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, मत्स्य विभाग में सहायक निदेशक (मत्स्य) के 7 पद, वित्तीय प्रबंधन एवं बजट निदेशालय में शोध अधिकारी के 1 पद, आयुष (यूनानी) विभाग में आचार्य मुनाफेउल आजा के 1 पद और यूनानी निदेशालय में आचार्य कुल्लियात के 1 पद पर भर्ती की जाएगी।
यह भर्ती प्रक्रिया उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों लिए एक बेहतरीन अवसर प्रस्तुत करती है।