scriptUP Board Result: छात्रों को जल्द मिलेगा रिजल्ट, एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा कापियों का मूल्यांकन | UP Board Result: Students will get their results soon, evaluation of answer sheets will be completed in a week | Patrika News
प्रयागराज

UP Board Result: छात्रों को जल्द मिलेगा रिजल्ट, एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा कापियों का मूल्यांकन

UP Board: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तेजी से चल रहा है। अब तक 75 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है, और केवल 25 प्रतिशत कॉपियां बाकी हैं, जिनका मूल्यांकन एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।

प्रयागराजMar 26, 2025 / 11:45 pm

Krishna Rai

UP Board Result: यूपी बोर्ड ने कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 15 दिनों का लक्ष्य निर्धारित किया था। अब तक कुल 31,68,315 कॉपियों का मूल्यांकन किया जा चुका है, जिसमें हाईस्कूल की 17,15,270 और इंटरमीडिएट की 14,53,045 कॉपियां शामिल हैं। यदि मूल्यांकन की रफ्तार बनी रही, तो अगले तीन से चार दिनों में बाकी बची कॉपियों का मूल्यांकन भी पूरा हो जाएगा। इसके बाद परीक्षाफल तैयार करने में एक महीने का समय लगेगा, और मई के पहले या दूसरे हफ्ते में परिणाम घोषित होने की उम्मीद है।
मूल्यांकन कार्य के लिए प्रदेशभर में 261 केंद्रों पर 14,3473 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें से मंगलवार को 80,024 परीक्षक केंद्रों पर उपस्थित रहे, जिन्होंने 10.51 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन किया। यूपी बोर्ड ने 19 मार्च से मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू की थी, और 2 अप्रैल तक तीन करोड़ एक लाख 48 हजार 236 कॉपियों का मूल्यांकन करने का लक्ष्य रखा है। अब तक कुल 2 करोड़ 25 लाख 78 हजार 416 कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है।
इस रफ्तार से मूल्यांकन पूरा होने पर परीक्षाफल समय से घोषित किया जा सकेगा, जिससे छात्रों को जल्द ही उनके परिणाम मिल सकेंगे।

Hindi News / Prayagraj / UP Board Result: छात्रों को जल्द मिलेगा रिजल्ट, एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा कापियों का मूल्यांकन

ट्रेंडिंग वीडियो