scriptUP Board Exam 2025: 85% कॉपियों का मूल्यांकन पूरा, जानें कब जारी होगा रिजल्ट | UP Board Exam 2025 know when result will be released | Patrika News
प्रयागराज

UP Board Exam 2025: 85% कॉपियों का मूल्यांकन पूरा, जानें कब जारी होगा रिजल्ट

UP Board Exam 2025: बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक, यूपी बोर्ड का रिजल्ट अप्रैल महीने में जारी किया जा सकता है। अभी तक 85% कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है।

प्रयागराजMar 28, 2025 / 09:03 am

Sanjana Singh

85% कॉपियों का मूल्यांकन पूरा, जानें कब जारी होगा रिजल्ट

85% कॉपियों का मूल्यांकन पूरा, जानें कब जारी होगा रिजल्ट

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की 85% से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है, और अब परिणाम घोषित करने की तैयारी तेज हो गई है। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, हर हाल में अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

301 लाख से अधिक कॉपियां भेजी गई थी

बोर्ड ने प्रदेशभर के 261 मूल्यांकन केंद्रों पर हाईस्कूल की 1,74,68,241 और इंटरमीडिएट की 1,26,79,995 कुल 3,01,48,236 कॉपियां भेजी थीं। गुरुवार तक हाईस्कूल की 1,45,66,163 और इंटर की 1,12,53,613, यानी कुल 2,58,19,976 (85.63%) कॉपियां जांची जा चुकी थीं। मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आवंटित 1,41,510 परीक्षकों में से 1,20,041 गुरुवार को उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें

“पास कर दो, शादी नहीं हो रही…” यूपी बोर्ड रिजल्ट की कॉपी में मिले रहे अतरंगी जवाब

कई केंद्रों पर कॉपियां खत्म

कई मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियां खत्म हो चुकी हैं, और कुछ में यह खत्म होने की कगार पर हैं। बोर्ड ने मूल्यांकन की अंतिम समय सीमा 2 अप्रैल तय की है, लेकिन तेजी से चल रहे मूल्यांकन को देखते हुए संभावना है कि रविवार तक यह कार्य पूरा हो जाएगा।

Hindi News / Prayagraj / UP Board Exam 2025: 85% कॉपियों का मूल्यांकन पूरा, जानें कब जारी होगा रिजल्ट

ट्रेंडिंग वीडियो