scriptप्रयागराज में गर्मी की छुट्टियों के दौरान मुंबई और दिल्ली रूट पर विशेष ट्रेनों का होगा संचालन | Special trains will be operated on Mumbai and Delhi route during summer holidays in Prayagraj | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज में गर्मी की छुट्टियों के दौरान मुंबई और दिल्ली रूट पर विशेष ट्रेनों का होगा संचालन

गर्मी की छुट्टियों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए प्रयागराज में एक राहत की खबर है। उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे ने मुम्बई और नई दिल्ली रूट पर विशेष ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। इन विशेष ट्रेनों का संचालन अप्रैल से लेकर जुलाई तक किया जाएगा।

प्रयागराजMar 28, 2025 / 11:38 pm

Krishna Rai

गर्मी की छुट्टियों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए प्रयागराज में एक राहत की खबर है। उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे ने मुम्बई और नई दिल्ली रूट पर विशेष ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। इन विशेष ट्रेनों का संचालन अप्रैल से लेकर जुलाई तक किया जाएगा, ताकि यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके।
दिल्ली-मुंबई रूट पर कुल 40 समर विशेष ट्रेनें

गर्मी की छुट्टियों के दौरान दिल्ली और मुंबई रूट पर कुल 40 समर विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिसमें 18 ट्रेनें पहली सूची में हैं और 12 दूसरी सूची में शामिल हैं। इसके अलावा भी कई अन्य ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस भी विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी

इस बार वंदे भारत एक्सप्रेस को भी विशेष ट्रेन के रूप में चलाने का फैसला किया गया है, और इसके लिए समय सारिणी जारी की गई है। इन विशेष ट्रेनों का संचालन अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होगा और ये जून के अंतिम सप्ताह से लेकर जुलाई के पहले सप्ताह तक चलेंगी।
विशेष ट्रेनों का शेड्यूल

विशेष ट्रेनों में कुछ प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं:

ट्रेन नंबर 01415 (पुणे-गाजीपुर सिटी): यह ट्रेन 5 अप्रैल से 28 जून तक हर शनिवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 01416 (गाजीपुर सिटी-पुणे): यह ट्रेन 7 अप्रैल से 30 जून तक हर सोमवार को चलेगी।
ट्रेन नंबर 01079 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ): यह ट्रेन 7 अप्रैल से 23 जून तक हर सोमवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 01080 (मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस): यह ट्रेन 9 अप्रैल से 25 जून तक हर बुधवार को चलेगी।
इसके अलावा, अन्य विशेष ट्रेनों का भी संचालन किया जाएगा जैसे:

03297 (दानापुर-अनंद विहार टर्मिनल)

03391 (राजगीर-अनंद विहार)

03395 (गया-अनंद विहार)

04088-87 (नई दिल्ली-पटना)

04090-89 (नई दिल्ली-सहरसा)

01009-10 (लोकमान्य तिलक ट.-दानापुर)
01123-24 (लोकमान्य तिलक ट.-मऊ)

इन ट्रेनों से यात्रियों को गर्मी की छुट्टियों में सफर करने में सहुलत मिलेगी, और ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन और छिवकी रेलवे स्टेशन से उपलब्ध होंगी।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज में गर्मी की छुट्टियों के दौरान मुंबई और दिल्ली रूट पर विशेष ट्रेनों का होगा संचालन

ट्रेंडिंग वीडियो