13 और 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश
13 अप्रैल को बैसाखी का त्योहार और 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी। इस मौके पर सभी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद रहेंगे। कुछ स्थानों पर शनिवार को भी ऑफिस बंद रहते हैं। अगर आपके यहां भी ऐसा होता है, तो इस महीने आपको लगातार तीन दिनों की छुट्टी मिल सकती है। इस अवसर का लाभ उठाकर आप अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं या फिर कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं।
क्यों मनाया जाता है बैसाखी का त्योहार?
बैसाखी इस साल 13 अप्रैल को हिंदू कैलेंडर के अनुसार मनाई जाएगी। यह खासतौर पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अन्य उत्तरी भारतीय राज्यों में धूमधाम से मनाया जाता है। बैसाखी का पर्व फसल की कटाई के समय मनाया जाता है और यह कृषि से जुड़ा एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो किसानों की मेहनत और सफलता का प्रतीक है।