scriptचैत्र नवरात्र 2025: शुभारंभ 30 मार्च से, जानें महत्व और पूजा विधि | Chaitra Navratri 2025: Starting from March 30, know the importance and puja method | Patrika News
प्रयागराज

चैत्र नवरात्र 2025: शुभारंभ 30 मार्च से, जानें महत्व और पूजा विधि

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्र 2025 का शुभारंभ 30 मार्च को होने जा रहा है। यह पर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होता है, जो 29 मार्च को शाम 4:27 बजे से लेकर 30 मार्च को दोपहर 12:49 बजे तक रहेगी। उदिया तिथि के चलते नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च को होगी और यह 6 अप्रैल तक चलेगा।

प्रयागराजMar 25, 2025 / 11:15 pm

Krishna Rai

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्र का विशेष धार्मिक महत्व है, क्योंकि यह वसंत ऋतु में आता है और मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा का अवसर प्रदान करता है। शास्त्रों में नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों—मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा का महत्व बताया गया है। इन नौ दिनों में भक्तों द्वारा उपवास, ध्यान, और भजन-कीर्तन से आत्मिक शुद्धि और आध्यात्मिक ऊर्जा की प्राप्ति होती है।
चैत्र नवरात्र न केवल देवी पूजा का पर्व है, बल्कि यह हिंदू नववर्ष (हिंदू नव संवत्सर) की शुरुआत का भी प्रतीक है। इस दौरान भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है, जो नवरात्र के अंतिम दिन विशेष रूप से मनाया जाता है।
चैत्र नवरात्र भक्तों के लिए आत्मिक उन्नति और सुख-शांति की प्राप्ति का महापर्व है।

Hindi News / Prayagraj / चैत्र नवरात्र 2025: शुभारंभ 30 मार्च से, जानें महत्व और पूजा विधि

ट्रेंडिंग वीडियो