बुधवार शाम को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डा. अजय पाल शर्मा ने श्रृंगवेरपुर का दौरा किया। इस दौरान विधायक फाफामऊ गुरुप्रसाद मौर्य और विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद भी मौजूद रहे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के तहत वह श्रृंगवेरपुर धाम में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और पात्र व्यक्तियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री 3 अप्रैल को दोपहर में हेलीकॉप्टर से श्रृंगवेरपुर पहुंचेंगे, जहां वह लगभग ढाई घंटे तक रहेंगे और सभा को संबोधित करने के बाद लखनऊ लौट जाएंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने श्रृंगवेरपुर स्थित निषादराज उद्यान, गुफा, हेलीपैड, पार्किंग स्थल और अन्य प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने वहां किए गए सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यों का जायजा लिया और जरूरी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से निषादराज उद्यान में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, पार्किंग स्थल पर वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए भी सभी आवश्यक उपाय करने को कहा गया, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।