scriptluxury कार में हो रही थी सागौन की तस्करी, पुलिस ने बीच रास्ते में दबोचा | Teak wood smuggled in luxury car caught by police in panna mp | Patrika News
पन्ना

luxury कार में हो रही थी सागौन की तस्करी, पुलिस ने बीच रास्ते में दबोचा

Teak wood smuggled: मध्य प्रदेश के पन्ना में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लकड़ी की तस्करी में लगी एक टवेरा कार को जब्त किया। वाहन से 4 नग सागौन लकड़ी बरामद की गई।

पन्नाMar 11, 2025 / 11:22 am

Akash Dewani

Teak wood smuggled in luxury car caught by police in panna mp
Teak wood smuggled: मध्य प्रदेश में सागौन की अवैध कटाई और तस्करी के खिलाफ पत्रिका की रिपोर्ट के बाद पन्ना में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लकड़ी की तस्करी में लगी एक टवेरा कार को जब्त किया। आरोपी कार छोड़कर भाग निकले, लेकिन वाहन से बड़ी मात्रा में कीमती सागौन की लकड़ी बरामद की गई। मामला पन्ना जिले के अजयगढ़-पन्ना रोड का है, जहां तस्करों की यह हरकत पकड़ में आई।

लक्जरी कार में हो रही थी सागौन की तस्करी

वन विभाग को 11 मार्च की सुबह 4:30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि टवेरा वाहन (MP35CA2096) में अवैध रूप से सागौन की लकड़ी की तस्करी हो रही है। वन विभाग की टीम ने अजयगढ़-पन्ना रोड पर पोस्ट ऑफिस के पास संदिग्ध वाहन को देखा और उसका पीछा किया। तस्करों ने भागने की कोशिश में धाम मोहल्ले में प्राणनाथ मंदिर के सामने दो दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें

एमपी के इस क्षेत्र में जमीन खरीदने का सुनहरा मौका! 31 मार्च तक कर लें रजिस्ट्री, वरना बढ़ जाएंगे दाम

वाहन से 0.277 घन मीटर सागौन बरामद

वन विभाग ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और टवेरा की तलाशी ली। वाहन से 4 नग कीमती सागौन लकड़ी (0.277 घन मीटर) बरामद की गई। इसके बाद वाहन और लकड़ी को जब्त कर वन अपराध प्रकरण 44548/13 दर्ज किया गया।

वन विभाग की टीम का सराहनीय प्रयास

इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज नितिन राजौरिया, परिक्षेत्र सहायक महरूब खान, वनरक्षक संदीप सिंह चौहान, अमान सिंह, चंद्रपाल प्रजापति, अर्पित चौरसिया, सुरक्षा श्रमिक चंद्रपाल और कल्लू की अहम भूमिका रही। मामले की जांच जारी है।

Hindi News / Panna / luxury कार में हो रही थी सागौन की तस्करी, पुलिस ने बीच रास्ते में दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो