लक्जरी कार में हो रही थी सागौन की तस्करी
वन विभाग को 11 मार्च की सुबह 4:30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि टवेरा वाहन (MP35CA2096) में अवैध रूप से सागौन की लकड़ी की तस्करी हो रही है। वन विभाग की टीम ने अजयगढ़-पन्ना रोड पर पोस्ट ऑफिस के पास संदिग्ध वाहन को देखा और उसका पीछा किया। तस्करों ने भागने की कोशिश में धाम मोहल्ले में प्राणनाथ मंदिर के सामने दो दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गए। वाहन से 0.277 घन मीटर सागौन बरामद
वन विभाग ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और टवेरा की तलाशी ली। वाहन से 4 नग कीमती सागौन लकड़ी (0.277 घन मीटर) बरामद की गई। इसके बाद वाहन और लकड़ी को जब्त कर वन अपराध प्रकरण 44548/13 दर्ज किया गया।
वन विभाग की टीम का सराहनीय प्रयास
इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज नितिन राजौरिया, परिक्षेत्र सहायक महरूब खान, वनरक्षक संदीप सिंह चौहान, अमान सिंह, चंद्रपाल प्रजापति, अर्पित चौरसिया, सुरक्षा श्रमिक चंद्रपाल और कल्लू की अहम भूमिका रही। मामले की जांच जारी है।