
फूल के रंग, शुद्ध गुलाल
पन्ना शहर प्राणनाथ मंदिर में सुगंधित फूलों एवं केशर के रंग से होली खेली गई। मंदिर की इस अनूठी होली का आनंद लेने देश के कोने-कोने से लोग यहां पहुंचे और होली के रंग में सराबोर नजर आए। पन्ना के प्राणनाथ मंदिर में होली का त्यौहार मथुरा, वृंदावन की तर्ज पर मनाया गया। हजारों की संख्या में देश के कोने-कोने से लोग आकर पूरी श्रद्धाभाव से त्यौहार में शामिल हुए।
एमपी में पुल से गिरी कार..निकलकर दूर जा गिरा इंजन, 3 लोगों की मौत

फागों का गायन भी हुआ
सुप्रसिद्ध प्राणनाथ मंदिर में इस साल भी हजारों श्रद्धालु श्री जी के रंग में रंगे नजर आए। चांदी की पिचकारी में रंग भरकर श्रद्धालुओं ने सुंदरसाथ को केसर मिश्रित सुगंधित रंगों के साथ- साथ फूलों की पंखुड़ियों की बरसात कर सराबोर किया। बता दें कि पद्मावतीपुरी धाम पन्ना प्रणामी सम्प्रदाय का प्रमुख तीर्थ स्थल है, यहां प्रत्येक त्यौहार में हजारों की संख्या में श्रद्धालु देश के कोने-कोने से आते हैं। होली के त्योहार में भी देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का जमावड़ा भी यहां कई सालों से लगता आता रहा है और इस साल भी हजारों श्रद्धालु इसमें शामिल हुए।