scriptटाइगर रिजर्व में बाघों की घेराबंदी! पर्यटकों की लापरवाही से बड़ा खतरा, पांच वाहन बैन | Tiger Family surrounded by gypsys in panna mp | Patrika News
पन्ना

टाइगर रिजर्व में बाघों की घेराबंदी! पर्यटकों की लापरवाही से बड़ा खतरा, पांच वाहन बैन

Panna Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों ने कुछ तस्वीरों के लिए न सिर्फ अपनी सुरक्षा को ताख पर रख दिया, बल्कि बाघों की शांति भी भांग करने की कोशिश की। रिजर्व प्रबंधन ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है।

पन्नाMar 15, 2025 / 12:14 pm

Akash Dewani

Tiger Family surrounded by gypsys in panna mp
Panna Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के साथ जिप्सी चालकों और गाइडों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां बाघ के परिवार जिप्सियों से घेरा गया। यह बात सामने आते ही वन विभाग हरकत में आया और इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए रिजर्व प्रबंधन ने पांच वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी और मामले की जांच के आदेश दिए।

बाघों को घेरने से बढ़ा खतरा

यह घटना करीब एक हफ्ते पहले की बताई जा रही है, जहां पर्यटकों के साथ जिप्सी चालक और गाइड भी बाघ परिवार के बेहद करीब पहुंच गए थे, जिससे वे असहज हो गए। यह स्थिति न केवल वन्यजीवों बल्कि पर्यटकों के लिए भी खतरनाक हो सकती थी। यदि बाघ भय या आक्रोश में हमला कर देते, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
यह भी पढ़ें

अब आपकी आंखें खोलेंगी सेहत का राज, महंगे टेस्ट की जरूरत खत्म

रिजर्व प्रबंधन ने की सख्त कार्रवाई

पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्रीय संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने बताया मामले पता चलने के बाद प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई की है। बाघ परिवार को घेरने वाले पांच वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। साथ ही, सहायक संचालक को पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

पर्यावरणीय संतुलन और सुरक्षा पर असर

बाघों को उनके प्राकृतिक वातावरण में बाधित करना न केवल अवैध है, बल्कि इससे उनका व्यवहार भी प्रभावित हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में बाघों को आक्रामक बना सकती हैं, जिससे जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों के लिए भी खतरा बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें

गुजरात जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, मासूम बच्ची की मौत, 30 यात्री घायल, नशे में था चालक

वन्यजीव संरक्षण के लिए सख्त नियमों की जरूरत

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि जंगल सफारी के दौरान नियमों का सख्ती से पालन कराया जाना जरूरी है। वन विभाग को न केवल जिप्सी चालकों और गाइड्स की जवाबदेही तय करनी होगी, बल्कि पर्यटकों को भी जागरूक करना होगा कि वे वन्यजीवों की शांति भंग न करें। पन्ना टाइगर रिजर्व प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए गाइडलाइंस को और सख्त बनाया जाएगा। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी ताकि वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Hindi News / Panna / टाइगर रिजर्व में बाघों की घेराबंदी! पर्यटकों की लापरवाही से बड़ा खतरा, पांच वाहन बैन

ट्रेंडिंग वीडियो