गोभक्तों ने विरोध शुरू किया तो खुला पूरा राज
दरअसल पाली शहर के रामदेव रोड के नजदीक बालाजी मंदिर के पास की यह पूरी घटना है। कल दोपहर में वहां पर गाय के एक बछिया का शव पेड़ पर लटका मिला। गौ भक्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पास जाकर देखा तो पता चला कि उसके शव में भूसा भरा हुआ है और शव को सिला हुआ है। चेहरे देखा तो आधा चेहरा कटा हुआ था और बाद में उसे फिर से सिला गया था। यह भी पढ़ें :
“क्या आपके पास आया RBI का मैसेज? साइबर फ्रॉड को लेकर किया गया बड़ा खुलासा” ध्यान दें… बछिया की मौत होने पर मां दूध नहीं दे रही थी, इसलिए अपना ऐसा रास्ता
पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि नजदीक ही रहने वाले रूस्तम नाम के एक शख्स की गाय का बछड़ा है। गोभक्तों ने विरोध शुरू किया तो पुलिस ने रूस्तम को तलाश लिया। विरोध करने वालों में मौहल्ले के लोग भी शामिल थे। रूस्तम ने पुलिस को बताया कि उसकी गाय दूध नहीं दे रही थी क्योंकि पैदा होने के कुछ दिन बाद ही बछिया की मौत हो गई थी। ऐसे में किसी उसने किसी से बछिया की खाल में भूसा भरवाकर डमी बछिया बनवा ली और उसे बाड़े में बांध दिया। उसे देखकर गाय दूध देने लगी। लेकिन कुछ दिन पहले अचानक कुछ देर के लिए बारिश हुई जिससे बछिया का डमी भीग गया और उसमें से दुर्गंध आने लगी। मौहल्ले के लोगों ने विरोध किया तो उस बछिया को फेंक दिया।
यह भी पढ़ें :
वायरल हुआ शादी का वीडियो, कार, बाइकें, हजारों बर्तन, गहने, उपहार… वीडियो देखकर आंखें फटी रह जाएंगी… पूरे शहर में ही अपने तरह का पहला मामला
किसी ने इसका शव पेड़ से बांध दिया और मामला उग्र हो गया। पुलिस ने बताया कि रूस्तम को शांति भंग करने के मामले में अरेस्ट किया गया है। अब आगे के मामले की जांच की जा रही है। इस तरह की घटना पूरे जिले में ही पहली बार सामने आई है।