जिला प्रचार प्रमुख मनीष सैन ने बताया कि धरना स्थल पर प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हो रही घटनाएं दुखद है। ज्ञापन में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाकर रोहिंग्या घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की मांग की गई। बंगाल में राष्ट्र व हिन्दू विरोधी तत्वों के विरुद्ध कठोर कारवाई का आग्रह किया गया। पदाधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी बंगाल की हिंसा से करीब 500 से अधिक परिवारों को मुर्शिदाबाद से पलायन करना पड़ा है। वहीं 3 लोगों की हत्या की गई है। हिन्दू बहन-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।
महिला शक्ति रही साथ
ज्ञापन देते समय संगठन कार्यकर्ताओं के साथ नारी शक्ति भी साथ रही। उन्होंने हिन्दू महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की। महिलाओं ने कलक्ट्रेट परिसर में नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
कलक्टर के पीछे गए संगठन सदस्य
परिषद व अन्य संगठनों के ज्ञापन देने पहुंचने पर बैठक में भाग लेने के लिए जिला कलक्टर डीओआइटी सभागार में चले गए। इस पर संगठन सदस्य वहां पहुंच गए और ज्ञापन लेने को कहा। इस पर कलक्टर ने कहा कि मेरे लिए वीसी में आना जरूरी था। इस कारण मैं यहां आ गया।