scriptजीवन के हर मौसम से सीखें, उसे नई शुरुआत मानकर आगे बढ़ें | Patrika News
ओपिनियन

जीवन के हर मौसम से सीखें, उसे नई शुरुआत मानकर आगे बढ़ें

अमरीकी लेखक, लाइफ कोच और मोटिवेशनल स्पीकर टोनी रॉबिंस कहते हैं कि प्रकृति में बदलते समय के साथ एक नया मौसम आता है, जो नई चीजों का अहसास कराता है। जीवन में भी समय के साथ एक नया मौसम आता है, जो कभी खुशियों भरा तो कभी मुश्किलों से घिरा होता है। मुश्किल समय मजबूत बनाता है।

जयपुरApr 03, 2025 / 12:46 pm

विकास माथुर

यही जीवन का सच है कि कठिनाइयां मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत करती हैं। यदि हम अपने फोकस को सही दिशा में रखें और अपने अनुभवों को सकारात्मक रूप से देखें, तो हम किसी भी चुनौती को पार कर सकते हैं। जैसे सर्दियों में हम पौधे लगाते हैं और गर्मियों में उनकी फसल मिलती, वैसे ही जीवन में अगर हम कठिन समय में मेहनत करते हैं, तो उसका पुरस्कार भविष्य में मिलता है।
सर्दी का मौसम हमें सिखाता है कि अगर हम कठिनाइयों का सामना करते हैं, तो हम अपने अंदर की ताकत को पहचान सकते हैं। हम जिस चीज पर ध्यान केंद्रित करते हैं, वही हमारे जीवन का हिस्सा बन जाती है। यदि हम अपने जीवन की समस्याओं को अंत के रूप में देखते हैं, तो हम उन्हें लेकर निराश हो सकते हैं। लेकिन अगर उन्हें एक नई शुरुआत के रूप में देखें, तो वही स्थिति नया दृष्टिकोण देती है। हर जीवन में विभिन्न मौसम आते हैं। वसंत नई ऊर्जा के संचार का समय होता है।
गर्मी में संघर्ष करना पड़ता है, जहां हमें कठिनाइयां आती हैं। लेकिन, सर्दी मानसिक रूप से मजबूत बनाती है। ये मौसम जीवन का हिस्सा हैं और उन्हें स्वीकार करके ही आगे बढ़ा जाता है। हर मौसम की तरह जीवन की कठिनाइयों, संघर्षों को देखना चाहिए। उन्हें भी जीवन का हिस्सा मानकर सफलता की ओर बढऩा चाहिए। दूसरी बात, यदि हम भविष्य में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमें कुछ महत्त्वपूर्ण कौशल सीखने होंगे, जैसे जीवन की मुश्किलों से न थकना।
सही दिशा में अपने प्रयास करना और सीख लेते हुए आगे बढऩा। अक्सर हम खुद से डरते हैं क्योंकि हम अपनी असली क्षमता को पहचानने से डरते हैं। हमें अपने भीतर की ताकत को पहचानने और उसे बाहर लाने की जरूरत है। जब आप खुद पर विश्वास करते हैं तो हर बाधा का सामना कर सकते हैं। आखिरकार, सफलता उसी व्यक्ति को मिलती है जो अपने जीवन के हर मौसम का सामना करता है और उसे सकारात्मक दृष्टिकोण से देखता है। अगर हम अपने जीवन को सही तरीके से समझते हैं और खुद को लगातार सुधारते रहते हैं, तो कोई भी मौसम हमें पराजित नहीं कर सकता।
(विभिन्न वक्तव्यों से लिए गए अंश)

Hindi News / Opinion / जीवन के हर मौसम से सीखें, उसे नई शुरुआत मानकर आगे बढ़ें

ट्रेंडिंग वीडियो