पुलिस टीम पर पथराव मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
हनुमानगढ़. गुल्लक चोरी के मामले में आरोपी को पकडऩे गई पुलिस टीम पर पथराव व वाहन में तोडफ़ोड़ मामले में जंक्शन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि सुदामा पुत्र लालचन्द बावरी निवासी वार्ड, सागर उर्फ साजन पुत्र राजकुमार बावरी तथा राजकुमार पुत्र मनोज कुमार बावरी तीनों निवासी वार्ड 56 सुरेशिया को गिरफ्तार किया गया है। तीन आरोपियों को पुलिस पर हमले की घटना के दौरान ही मौके से शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया था। अनुसंधान के बाद तीनों को रविवार को पुलिस पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया। वारदात में संलिप्त अन्य आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज व वीडियो प्राप्त कर जांच की जा रही है। गौरतलब है कि जंक्शन पुलिस एक मार्च की शाम चोरी के मामले में आरोपी को पकडऩे सुरेशिया गई तो उस पर पथराव किया गया। हैड कांस्टेबल विजय सिंह की रिपोर्ट पर आशा देवी, सपना, जमना, विशाल, लल्ला सहित 20 लोगों के खिलाफ पुलिस जीप पर हमला, राजकार्य में बाधा आदि का मामला दर्ज किया गया। दूसरी तरफ आरोपी पक्ष की कई महिलाएं तथा अन्य लोग एक मार्च की महिला थाने पहुंच गए। पुलिस पर महिलाओं से मारपीट व दुव्र्यवहार का आरोप लगाया था।