scriptखुली जेल से बंदी फरार, पुलिस कर रही तलाश, छिपने के संभावित ठिकानों पर पुलिस की दबिश | Patrika News
समाचार

खुली जेल से बंदी फरार, पुलिस कर रही तलाश, छिपने के संभावित ठिकानों पर पुलिस की दबिश

हनुमानगढ़ के कोहला स्थित नंदी गोशाला में संचालित खुली जेल से भागा बंदी, जेल प्रहरी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज, छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही पुलिस

हनुमानगढ़Mar 04, 2025 / 11:19 am

adrish khan

A prisoner escaped from the open prison run in Nandi Goshala located in Kohala of Hanumangarh

A prisoner escaped from the open prison run in Nandi Goshala located in Kohala of Hanumangarh

हनुमानगढ़. टाउन थाना क्षेत्र स्थित खुली जेल से बंदी फरार हो गया। इस संबंध में टाउन थाने में मामला दर्ज कराया गया। घटना दो फरवरी की बताई गई है। पुलिस के अनुसार जेल प्रहरी सतपाल सिंह पुत्र तेजपाल सिंह वार्ड आठ कुतुबवास पीएस सदर ने रिपोर्ट दी कि गांव कोहला स्थित नंदी गोशाला में खुली जेल का संचालन किया जा रहा है। वहां से परमजीत सिंह उर्फ पम्मा पुत्र अजायब सिंह निवासी भगतपुरा पीएस संगरिया हनुमानगढ़ फरार हो गया। बंदी पम्मा सिंह दो फरवरी को दोपहर बाद हाजिरी के दौरान मौजूद नहीं मिला। वह दो फरवरी की सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर दो बजे के बीच किसी समय फरार हुआ है। एक फरवरी की शाम को हाजिरी के समय वह उपस्थित था। मगर इसके बाद बिना बताए वह कहीं चला गया। टाउन थाना पुलिस ने उसके खिलाफ जेल प्रहरी की रिपोर्ट के आधार पर बीएनएस की धारा 262 के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच सउनि भागीरथ को सौंपी गई है। बंदी के छिपने के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है।

पुलिस टीम पर पथराव मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

हनुमानगढ़. गुल्लक चोरी के मामले में आरोपी को पकडऩे गई पुलिस टीम पर पथराव व वाहन में तोडफ़ोड़ मामले में जंक्शन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि सुदामा पुत्र लालचन्द बावरी निवासी वार्ड, सागर उर्फ साजन पुत्र राजकुमार बावरी तथा राजकुमार पुत्र मनोज कुमार बावरी तीनों निवासी वार्ड 56 सुरेशिया को गिरफ्तार किया गया है। तीन आरोपियों को पुलिस पर हमले की घटना के दौरान ही मौके से शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया था। अनुसंधान के बाद तीनों को रविवार को पुलिस पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया। वारदात में संलिप्त अन्य आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज व वीडियो प्राप्त कर जांच की जा रही है। गौरतलब है कि जंक्शन पुलिस एक मार्च की शाम चोरी के मामले में आरोपी को पकडऩे सुरेशिया गई तो उस पर पथराव किया गया। हैड कांस्टेबल विजय सिंह की रिपोर्ट पर आशा देवी, सपना, जमना, विशाल, लल्ला सहित 20 लोगों के खिलाफ पुलिस जीप पर हमला, राजकार्य में बाधा आदि का मामला दर्ज किया गया। दूसरी तरफ आरोपी पक्ष की कई महिलाएं तथा अन्य लोग एक मार्च की महिला थाने पहुंच गए। पुलिस पर महिलाओं से मारपीट व दुव्र्यवहार का आरोप लगाया था।

Hindi News / News Bulletin / खुली जेल से बंदी फरार, पुलिस कर रही तलाश, छिपने के संभावित ठिकानों पर पुलिस की दबिश

ट्रेंडिंग वीडियो