इनकी हुई गिरफ्तारी
आरोपियों की पहचान शाहपुर चरगांवा निवासी अंकित पासवान उर्फ मंटू, अंबिका पासवान, गुलरिहा रामपुर बुजुर्ग निवासी नितिन मिश्रा, चिलुआताल के करीमनगर पोखर भिंडा निवासी साहिल अली और गुलरिहा सेमरा नंबर दो निवासी शुभम श्रीवास्तव के रूप में हुई। पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भिजवा दिया गया। इनका एक आरोपी साथी गौरव पांडे अभी फरार है जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। रंगदारी मांगने के इस मामले में शाहपुर के शताब्दीपुरम कॉलोनी निवासी प्रापर्टी डीलर सोमनाथ शुक्ल ने 24 फरवरी को शाहपुर थाने में केस दर्ज कराया था।
CCTV की फुटेज से हुई गोली चलाने वाले आरोपियों की पहचान
बुधवार को SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने केस का वर्कआउट करते हुए बताया कि प्राॅपर्टी डीलर सोमनाथ शुक्ल और जावेद शाह ने मिलकर प्रवीण श्रीवास्तव से जमीन का एग्रीमेंट करवाया था। गुलरिहा स्थित इस जमीन पर माफिया विनोद उपाध्याय कब्जा करना चाहता था, इस जमीन को लेकर पहले विवाद भी हुआ था।माफिया के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद भू स्वामी जमीन को सोमनाथ और जावेद के माध्यम से बेचना चाह रहा है।
प्रॉपर्टी डीलर से माफिया का भाई बनकर मांगा एक करोड़ की रंगदारी
इस जमीन पर आरोपियों की भी निगाह थी। इसलिए योजना बनाकर चिलुआताल इलाके में एक मजदूर से मोबाइल छीना फिर उस नंबर से आरोपियों में से एक अंकित पासवान ने 18 फरवरी को प्राॅपर्टी डीलर सोमनाथ शुक्ल को डराने के लिए माफिया का भाई बनकर एक करोड़ की रंगदारी मांगी। 19 फरवरी को जावेद को कॉल कर धमकी दी।
प्रॉपर्टी डीलर के घर चढ़कर किए फायरिंग
इसके बाद बात नहीं बनी तो 23 फरवरी को अंबिका और वांछित गौरव पांडेय दुबारा सोमनाथ शुक्ल के घर जाकर फायरिंग की कोशिश किए लेकिन नहीं कर पाए। 24 फरवरी को दोबारा दोनों पहुंचे। गौरव बाइक चला रहा था। अंबिका ने प्राॅपर्टी डीलर की कार पर गोलियां चलाकर दहशत फैला दी थी। इस दौरान अन्य आरोपी बोलेरो से बाइक के पीछे-पीछे चल रहे थे।
टीम ने ये रहे शामिल
इंस्पेक्टर शाहपुर नीरज राय, SI मनीष यादव, प्रभारी SOG सूरज सिंह मय टीम , SI छोटेलाल राय प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम, सिपाही अश्वनी चौबे, रंजीत तिवारी, सुदीप सिंह, अंजय सिंह, मोहसिन खान, गौरव यादव, जयप्रकाश यादव, राहुल सरोज, राजीव यादव, अभिषेक सिंह शामिल थे।SSP ने इस घटना का पर्दाफाश करने वाली शाहपुर थाने और एसओजी टीम को 25 हजार रुपये के इनाम देने की घोषणा की है।