scriptपिया गए जेल, वहां से मांगा फोन, पैकेट पहुंचाने के प्रयास में पत्नी हो गई गिरफ्तार | Patrika News
समाचार

पिया गए जेल, वहां से मांगा फोन, पैकेट पहुंचाने के प्रयास में पत्नी हो गई गिरफ्तार

जिला कारागार में मोबाइल फोन, जर्दे आदि के पैकेट पहुंचाने के प्रयास में महिला गिरफ्तार, साथी युवक अपनी मोटर साइकिल छोडकऱ हो गया फरार, तलाश में जुटी पुलिस, पहले भी आ चुकी ऐसी घटनाएं सामने

हनुमानगढ़Apr 14, 2025 / 11:25 am

adrish khan

A woman was arrested for trying to deliver packets of mobile phones, tobacco etc. in the district jail, her companion fled leaving his motorcycle behind

A woman was arrested for trying to deliver packets of mobile phones, tobacco etc. in the district jail, her companion fled leaving his motorcycle behind

हनुमानगढ़. जिला कारागृह में बंद पति को मोबाइल फोन सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्री का पैकेट पहुंचाने के प्रयास में पत्नी हवालात पहुंच गई। पुलिस ने उसे आपत्तिजनक सामान के दो पैकेट व बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में जंक्शन थाने में विवाहिता सहित दो जनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। जंक्शन पुलिस ने रविवार को मौका निरीक्षण किया तथा जेल प्रहरियों के बयान दर्ज किए।
पुलिस के अनुसार जेल प्रहरी रामधन मीणा ने रिपोर्ट दी कि शनिवार को ड्यूटी के दौरान जेल में दीवार के ऊपर से एक पैकेट आकर गिरा। इस पर तत्काल पैकेट जब्त कर जेल की दीवार के बाहर पड़ताल की। वहां एक महिला व एक युवक खड़े थे। उनकी बाइक दीवार के पास साइड में खड़ी थी। जब तक जेल प्रहरी पहुंचे तो युवक फरार हो गया। जेल प्रहरियों ने महिला से पूछताछ की। उसकी शकुंतला देवी पत्नी मुकेश कुमार निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जंक्शन तथा फरार युवक की विनोद कुमार निवासी गांव शेरेकां के रूप में पहचान हुई। जेल में फेंके गए तथा महिला के कब्जे से जब्त पैकेट से तीन मोबाइल फोन, तीन डाटा केबल, पांच बीड़ी के बंडल, 11 जर्दे के पैकेट तथा आठ चूने की ट्यूब बरामद हुई। पुलिस ने बाइक व पैकेट जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शकुंतला देवी ने पुलिस को बताया कि उसका पति मुकेश कुमार किसी प्रकरण में जेल में न्यायिक अभिरक्षा में है। उसके इस्तेमाल के लिए मोबाइल फोन व अन्य सामग्री लाई थी। पुलिस फरार युवक की तलाश में जुटी हुई है। साथ ही पैकेट मंगवाने में अन्य की संलिप्तता की जांच कर रही है।

ऊंचाई कम, निरंतर घटनाएं

जिला कारागृह की बाहरी दीवार की ऊंचाई बहुत कम है। ऐसे में जेल के भीतर आपत्तिजनक सामग्री के पैकेट फेंकने के मामले निरंतर सामने आते रहते हैं। जेल प्रशासन दीवार की ऊंचाई बढ़ाने के संबंध में कई बार मुख्यालय को पत्र भी लिख चुका है। इसके बावजूद यह कार्य अब तक नहीं हो सका है। जिला कारागृह से गत पांच साल में सौ से अधिक मोबाइल फोन व अन्य सामग्री जब्त की जा चुकी है। हालांकि बंदियों से फोन बरामदगी में पिछले एक-डेढ़ साल में कुछ कमी आई है। इसकी एक वजह यह भी है कि जिले से बाहर की किसी विशेष टीम ने कारागार का औचक निरीक्षण नहीं किया है।

बंद मकानों पर चोरों का धावा, पैसे व जेवर चोरी

हनुमानगढ़. बंद मकानों पर अज्ञात चोरों ने धावा बोल घरेलू सामान वगैरह चुरा लिया। इन दो अलग-अलग वारदातों के संबंध में शनिवार को जंक्शन थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामले दर्ज कराए गए। पुलिस के अनुसार राजेश बेनीवाल पुत्र अमरसिंह बेनीवाल निवासी वार्ड 49 सेक्टर नौ, जंक्शन ने रिपोर्ट दी कि वह किसी कार्य से अन्यत्र गया हुआ था। पीछे उसके बंद मकान के ताले तोडकऱ अज्ञात चोर जेवर, घरले सामान आदि चुराकर ले गए। दूसरा मामला अशोक कुमार पुत्र बृजलाल शर्मा निवासी वार्ड 48, रॉयल ग्रीन सिटी, जंक्शन ने दर्ज कराया। पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह सपरिवार कहीं गए हुए थे। पीछे कॉलोनी में उनके बंद मकान के ताले तोडकऱ अज्ञात चोर कीमती सामान वगैरह चुराकर ले गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / News Bulletin / पिया गए जेल, वहां से मांगा फोन, पैकेट पहुंचाने के प्रयास में पत्नी हो गई गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो