ऊंचाई कम, निरंतर घटनाएं
जिला कारागृह की बाहरी दीवार की ऊंचाई बहुत कम है। ऐसे में जेल के भीतर आपत्तिजनक सामग्री के पैकेट फेंकने के मामले निरंतर सामने आते रहते हैं। जेल प्रशासन दीवार की ऊंचाई बढ़ाने के संबंध में कई बार मुख्यालय को पत्र भी लिख चुका है। इसके बावजूद यह कार्य अब तक नहीं हो सका है। जिला कारागृह से गत पांच साल में सौ से अधिक मोबाइल फोन व अन्य सामग्री जब्त की जा चुकी है। हालांकि बंदियों से फोन बरामदगी में पिछले एक-डेढ़ साल में कुछ कमी आई है। इसकी एक वजह यह भी है कि जिले से बाहर की किसी विशेष टीम ने कारागार का औचक निरीक्षण नहीं किया है।
बंद मकानों पर चोरों का धावा, पैसे व जेवर चोरी
हनुमानगढ़. बंद मकानों पर अज्ञात चोरों ने धावा बोल घरेलू सामान वगैरह चुरा लिया। इन दो अलग-अलग वारदातों के संबंध में शनिवार को जंक्शन थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामले दर्ज कराए गए। पुलिस के अनुसार राजेश बेनीवाल पुत्र अमरसिंह बेनीवाल निवासी वार्ड 49 सेक्टर नौ, जंक्शन ने रिपोर्ट दी कि वह किसी कार्य से अन्यत्र गया हुआ था। पीछे उसके बंद मकान के ताले तोडकऱ अज्ञात चोर जेवर, घरले सामान आदि चुराकर ले गए। दूसरा मामला अशोक कुमार पुत्र बृजलाल शर्मा निवासी वार्ड 48, रॉयल ग्रीन सिटी, जंक्शन ने दर्ज कराया। पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह सपरिवार कहीं गए हुए थे। पीछे कॉलोनी में उनके बंद मकान के ताले तोडकऱ अज्ञात चोर कीमती सामान वगैरह चुराकर ले गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।