scriptसाहब! मुझे खेत में जाने के लिए हेलीकॉप्टर चाहिए, किसान ने क्यों रख दी ऐसी डिमांड… | mp news Farmer made unique demand helicopter for going in field | Patrika News
नीमच

साहब! मुझे खेत में जाने के लिए हेलीकॉप्टर चाहिए, किसान ने क्यों रख दी ऐसी डिमांड…

MP News: मध्यप्रदेश के नीमच जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां जनसुनवाई में किसान ने पहुंचकर हेलीकॉप्टर की मांग कर दी।

नीमचFeb 25, 2025 / 04:34 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के नीमच जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां जनसुनवाई में पहुंचे किसान ने खेत में जाने के लिए हेलीकॉप्टर की मांग कर दी। किसान का आरोप है कि उसके खेत का रास्ता दबंगों ने पिछले 10 साल से बंद कर रखा है।


किसान ने बताई हेलीकॉप्टर मांगने की वजह


युवा किसान संदीप पाटीदार ने कहा कि रास्ता विवाद है मैंने इसका कई बार आवेदन दे चुका हूं। कोर्ट से कई बार ऑर्डर होने के बाद भी पालन नहीं किया जा रहा। दंबगों के प्रभाव में तहसीलदार और पटवारी द्वारा रास्ता नहीं खुलावाया जा रहा है। मैंने कई बार मांग की है। करीबन 1.50 साल से झेल रहा हूं। फिर भी रास्ता नहीं चालू करवाया जा रहा है। तो अब मेरा ये कहना है कि प्रशासन मेरे को हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करवा दे।

आगे उसने कहा कि जिससे मैं अपनी जमीन पर जा संकू, फसल बो सकूं और फसल ले सकूं। विगत 10 वर्षों से खेत खाली पड़ा हुआ है। अब या तो प्रशासन रास्ता खुलवा दे. या तो मेरे को हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करवा दें। जिससे मैं अपने खेत पर आना जाना कर सकूं।

इस मामले में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा का कहना है कि किसान की मूल मांग खेत के रास्ते को लेकर है, विवाद न्यायालय में प्रचलित है। इस पर स्टे है फिर भी रास्ते की समस्या हल करने का प्रयास करेंगे।

Hindi News / Neemuch / साहब! मुझे खेत में जाने के लिए हेलीकॉप्टर चाहिए, किसान ने क्यों रख दी ऐसी डिमांड…

ट्रेंडिंग वीडियो