ये है पूरा मामला
दरअसल, सुप्रसिद्ध हरकियाखाल बालाजी मंदिर के ताले तोड़कर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने सोने की परत चढ़े मुकुट- मुखोटे, चांदी के छत्र, पादुकाएं, गदा सहित भगवान के लाखों रुपये कीमती आभूषण और दानपात्र से पैसे चुराए थे। प्रसिद्ध मंदिर में हुई वारदात को पुलिस ने चुनोती के रूप में लिया। वारदात के 4-5 दिन के भीतर ही पुलिस ने आरोपियों का न केवल पता लगाया बल्कि चोरी किया माल भी बरामद कर लिया। 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों पकड़ाया, EOW की बड़ी कार्रवाई पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाक रगड़कर मंगवाई माफी
वारदात में राजस्थान के 6 आरोपियों का पेशेवर गिरोह शामिल था। इनमे से चार को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक आरोपी गुजरात में चोरी करते पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एक आरोपी फरार है। इन आरोपियों को लेकर आज नीमच एसपी अंकित जायसवाल और पुलिस टीम हरकियाखाल बालाजी मंदिर पहुंची। यहां आरोपियों को बालाजी के सामने पेश कर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई गई। इसके बाद मंदिर पुजारी और ग्रामीणों ने एसपी सहित पूरी पुलिस टीम का सम्मान किया।एसपी द्वारा मंदिर से चोरी हुए आभूषण भी औपचारिक कार्रवाई कर मंदिर के पुजारी लक्ष्मीनारायण शर्मा को सौंप दिए।
बागेश्वर धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, एक की मौत, 10 घायल एसपी ने लिया था प्रण
इस दौरान एसपी अंकित जायसवाल ने कहा कि
‘आस्था के बड़े धर्म स्थल पर चोरी होना हमारे लिए चुनोती थी। हमने भी संकल्प लिया था कि मंदिर में तभी प्रवेश करेंगे जब चोरी ट्रेस कर लेंगे। जहां तक आरोपियों से नाक रगड़कर माफी मंगवाने की बात है तो ऐसा इसलिए किया गया कि जन आस्था के धर्म स्थलों पर अपराध करने से पहले बदमाश सोचें। यह संदेश है कि धार्मिक स्थलों पर ऐसी वारदात की, तो परिणाम ऐसा होगा।’ इस पूरे मामले में बड़ी बात यह है कि वारदात करने वाले आरोपियों ने भी कहा कि उन्होंने बालाजी महाराज से माफी मांगी है और यह भी प्रण किया कि आगे से अपराध तौबा, कभी चोरी नहीं करेंगे।