script‘सत्ता गई तो जेल में कटेगा बुढ़ापा’, कांग्रेस विधायक का बड़ा हमला | Congress MLA Arif Masood attacks BJP leaders in neemuch mp | Patrika News
नीमच

‘सत्ता गई तो जेल में कटेगा बुढ़ापा’, कांग्रेस विधायक का बड़ा हमला

Congress MLA Arif Masood attacks BJP : मध्य प्रदेश के नीमच में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता सम्मेलन में भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधा।

नीमचFeb 23, 2025 / 05:06 pm

Akash Dewani

Congress MLA Arif Masood attacks BJP leaders in neemuch mp
Congress MLA Arif Masood attacks BJP : मध्य प्रदेश के नीमच में रविवार को कांग्रेस सेवा दल का कार्यकर्ता सम्मेलन कांग्रेस कार्यालय के गांधी भवन में आयोजित हुआ। सम्मेलन में सेवा दल अध्यक्ष गजेंद्र यादव और भोपाल मध्य के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव भी मौजूद थे। इस दौरान आरिफ मसूद ने बीजेपी पर तीखे हमले किए और कहा कि लड़ाई विचारधाराओं की है- एक नफरत की, दूसरी सबको साथ लेकर चलने की। उन्होंने दावा किया कि सत्ता गई, तो कुछ लोगों का बुढ़ापा जेल में कटेगा।
यह भी पढ़ें
मध्य प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका, बेरोजगारों के पक्ष में आया फैसला

‘खतरे में तो रंगा-बिल्ला’

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘यह मत सोचिए कि कांग्रेस खत्म हो गई। यह देश सेवा की विचारधारा है, जिसे खत्म नहीं किया जा सकता।’ ‘देश खतरे में नहीं, खतरे में तो रंगा-बिल्ला हैं, जब सत्ता बदलेगी, तो कुछ लोगों का बुढ़ापा जेल में कटेगा।’
सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि कांग्रेस सेवा दल सिर्फ एक संगठन नहीं, बल्कि विचारधारा है।’ उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि काले दिल वाले काली टोपी पहनते हैं, जबकि सेवा दल का सिपाही सफेद वस्त्र धारण करता है।’
यह भी पढ़ें
धीरेंद्र शास्त्री जल्द करेंगे शादी! बारात में आएंगे पीएम मोदी

संविधान बचाने की शपथ

सम्मेलन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, सेवा दल प्रभारी मांगीलाल भाटी, कांग्रेस महिला अध्यक्ष आशा सांभर, पूर्व विधायक संपत स्वरूप जाजू, बाबू सलीम, महेश वीरवार सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे। वक्ताओं ने संविधान बचाने को सबसे बड़ी चुनौती बताया और कहा कि कांग्रेस के सच्चे सिपाही ही इसे सुरक्षित रख सकते हैं। सम्मेलन के अंत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे और सेवा दल की भूमिका को और मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई, तो सेवा दल को योजनाओं में प्राथमिकता मिलेगी और जनता की समस्याओं का समाधान होगा।

Hindi News / Neemuch / ‘सत्ता गई तो जेल में कटेगा बुढ़ापा’, कांग्रेस विधायक का बड़ा हमला

ट्रेंडिंग वीडियो