सोने और हीरे के गहनों की चोरी के आरोप में गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मैसूर के उदयगिरी की जाहिरा फातिमा के पास से 8 लाख रुपये कीमत के सोने और हीरे के गहने बरामद किए हैं। जाहिरा सऊदी अरब में शिक्षिका के तौर पर काम कर चुकी है, लेकिन 2019 में अपने पति की मौत के बाद वह वापस मैसूर आ गई और तभी से उसके पास नौकरी नहीं थी।
किस वजह से की चोरी?
पुलिस की पूछताछ में जाहिरा ने बताया कि उसे दिल से संबंधित बीमारी थी और इलाज के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। इसी वजह से उसने ग्राहक बनकर जनवरी में एक होटल में आयोजित प्रदर्शनी के दौरान सोने और हीरे के गहने चुरा लिए। सीसीटीवी फुटेज देखने पर चोरी की इस वारदात का पता चला, जिसमें जाहिरा को गहने चुराकर अपने बैग में छिपाते हुए देखा जा सकता है। पूछताछ में जाहिरा ने बताया कि उसने जौहरी द्वारा सोशल मीडिया सोशल पर पोस्ट किए गए विज्ञापन को देखकर ही प्रदर्शनी में जाने के लिए ई-पास लिया और फिर उसका इस्तेमाल करते हुए चोरी कर ली।