scriptउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अस्पताल से मिली छुट्टी, डॉक्टर ने दी ये सलाह | Vice President Jagdeep Dhankhar discharged from Delhi AIIMS hospital | Patrika News
राष्ट्रीय

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अस्पताल से मिली छुट्टी, डॉक्टर ने दी ये सलाह

VP Jagdeep Dhankhar Discharged: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बुधवार को दिल्ली के एम्स से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल ने बताया कि उन्हें संतोषजनक सुधार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

भारतMar 12, 2025 / 09:32 pm

Shaitan Prajapat

Vice President Jagdeep Dhankhar discharged from Delhi AIIMS hospital

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

VP Jagdeep Dhankhar Discharged: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बुधवार को दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल गई है। तीन दिन पहले जगदीप धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द के कारण रविवार को एम्स में भर्ती कराया गया था। दिल्ली एम्स ने बताया की उनके स्वास्थ में संतोषजनक सुधार हुआ है। पूरी जांच करने के बाद उन्हें अस्पताल से घर भेजा गया है। उन्हें अगले कुछ दिनों तक पर्याप्त आराम करने की सलाह दी गई है।

तीन दिन बाद अस्पताल से मिली छिट्टी

जगदीप धनखड़ ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में एम्स की मेडिकल टीम का आभार जताया है। उपराष्ट्रपति ने लिखा, 9 मार्च को मेरे भर्ती होने से लेकर 12 मार्च को छुट्टी मिलने तक, एम्स नई दिल्ली की मेडिकल टीम की अनुकरणीय देखभाल और पेशेवर रवैये की मैं तहे दिल से सराहना करता हूं। उनके समर्पण और सावधानीपूर्वक ध्यान ने एक सहज रिकवरी सुनिश्चित की।

शुभचिंतकों का जताया आभार

उपराष्ट्रपति ने आगे लिखा, भारत और उसके बाहर के शुभचिंतकों की चिंता और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं। आपके विचारशील इशारे वास्तव में उत्साहवर्धक रहे हैं। वहीं, तबियत में सुधार के बाद जगदीप धनखड़ के परिवारवालों को बड़ी राहत मिली है।
VP Jagdeep Dhankhar Discharged

क्रिटिकल केयर यूनिट में करवाया था भर्ती

आपको बता दें कि 73 वर्षीय बुजुर्ग को रात की करीब 2 बजे अस्पताल ले जाया गया और एम्स में कार्डियोलॉजी के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में रखा गया। डॉक्टरों ने उनकी तबीयत को ध्यान में रखते हुए चेकअप और टेस्ट हो रहे थे।

पीएम मोदी ओर नड्डा ने हालचाल जानने गए थे एम्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा ने उसी दिन धनखड़ के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए एम्स का दौरा किया। राजस्थान के रहने वाले धनखड़ अगस्त 2022 से उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य कर रहे हैं।

Hindi News / National News / उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अस्पताल से मिली छुट्टी, डॉक्टर ने दी ये सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो