उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अस्पताल से मिली छुट्टी, डॉक्टर ने दी ये सलाह
VP Jagdeep Dhankhar Discharged: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बुधवार को दिल्ली के एम्स से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल ने बताया कि उन्हें संतोषजनक सुधार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
VP Jagdeep Dhankhar Discharged: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बुधवार को दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल गई है। तीन दिन पहले जगदीप धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द के कारण रविवार को एम्स में भर्ती कराया गया था। दिल्ली एम्स ने बताया की उनके स्वास्थ में संतोषजनक सुधार हुआ है। पूरी जांच करने के बाद उन्हें अस्पताल से घर भेजा गया है। उन्हें अगले कुछ दिनों तक पर्याप्त आराम करने की सलाह दी गई है।
जगदीप धनखड़ ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में एम्स की मेडिकल टीम का आभार जताया है। उपराष्ट्रपति ने लिखा, 9 मार्च को मेरे भर्ती होने से लेकर 12 मार्च को छुट्टी मिलने तक, एम्स नई दिल्ली की मेडिकल टीम की अनुकरणीय देखभाल और पेशेवर रवैये की मैं तहे दिल से सराहना करता हूं। उनके समर्पण और सावधानीपूर्वक ध्यान ने एक सहज रिकवरी सुनिश्चित की।
Deeply appreciate the exemplary care and professionalism of the medical team at AIIMS, New Delhi, from my admission on March 9 to discharge on March 12. Their dedication and meticulous attention ensured a smooth recovery.
उपराष्ट्रपति ने आगे लिखा, भारत और उसके बाहर के शुभचिंतकों की चिंता और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं। आपके विचारशील इशारे वास्तव में उत्साहवर्धक रहे हैं। वहीं, तबियत में सुधार के बाद जगदीप धनखड़ के परिवारवालों को बड़ी राहत मिली है।
क्रिटिकल केयर यूनिट में करवाया था भर्ती
आपको बता दें कि 73 वर्षीय बुजुर्ग को रात की करीब 2 बजे अस्पताल ले जाया गया और एम्स में कार्डियोलॉजी के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में रखा गया। डॉक्टरों ने उनकी तबीयत को ध्यान में रखते हुए चेकअप और टेस्ट हो रहे थे।
पीएम मोदी ओर नड्डा ने हालचाल जानने गए थे एम्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा ने उसी दिन धनखड़ के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए एम्स का दौरा किया। राजस्थान के रहने वाले धनखड़ अगस्त 2022 से उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य कर रहे हैं।